DDA Housing Scheme: डीडीए की सबसे बड़ी आवासीय योजना लॉन्च, बेचे जाएंगे 32 हजार से ज्यादा फ्लैट
DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 'त्योहार विशेष आवासीय योजना 2023' शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में 32,000 से ज्यादा फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.
DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के निर्णय लेने वाले सर्वोच्च निकाय ने 'त्योहार विशेष आवासीय योजना 2023' शुरू करने की बुधवार को मंजूरी दे दी. अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में 32,000 से ज्यादा फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पहली बार 1,100 से अधिक लक्जरी फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. योजना शुरू करने का निर्णय उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान लिया गया. सक्सेना डीडीए के अध्यक्ष भी हैं.
एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि ये फ्लैट द्वारका, लोक नायक पुरम और नरेला जैसे स्थानों पर हैं. भले ही लोगों के पास पहले से ही दिल्ली में कोई फ्लैट या प्लॉट हो तो भी वे डीडीए फ्लैट खरीद सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि फ्लैट की पेशकश ई-नीलामी और पहले आओ, पहले पाओ (एफसीएफएस) के आधार पर की जाएगी. डीडीए ने कहा कि योजना के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले सभी फ्लैट नवनिर्मित हैं.
पहले आओ पहले पाओ के आधार बेची जाएगा फ्लैट
अधिकारियों ने कहा कि फ्लैटों की संख्या के साथ-साथ पेंटहाउस, सुपर एचआईजी, एचआईजी, एमआईजी के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस फ्लैट सहित श्रेणियों के मामले में यह डीडीए की अब तक की सबसे बड़ी आवास योजना होगी. अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत फ्लैटों को उनके स्थान के अनुसार ई-नीलामी और पहले आओ पहले पाओ (एफसीएफएस) के आधार पर दो अलग-अलग तरीकों से बेचा जाएगा. उन्होंने बताया कि बेचे जाने वाले सभी फ्लैट नवनिर्मित हैं.
डीडीए के मुताबिक, द्वारका सेक्टर-14 में 316 एमआईजी, लोकनायकपुरम में 647 एमआईजी फ्लैटों की बिक्री भी ई नीलामी के जरिए होगी. वहीं द्वारका सेक्टर-19बी में 728 ईडब्ल्यूएस, द्वारका सेक्टर-14 में 316 एलआईजी और 1008 ईडब्ल्यूएस, लोकनायक पुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और नरेला में अलग-अलग विभिन्न श्रेणियों के 28000 से अधिक फ्लैटों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार के आधार पर बेचा जाएगा. फ्लैट खरीदने के इच्छा रखने वाले व्यक्ति को टोकन राशि देकर त्वरित अपने पसंद का फ्लैट की बुकिंग करनी होगी.