DDA Flats Scheme: 'नहीं बिक रहे दिल्ली में फ्लैट, इस बार दिवाली पर नई स्कीम के साथ उतरने की तैयारी में डीडीए'
DDA Flats News Scheme: 2014 के बाद डीडीए को अपने आवासीय स्कीम का कोई विशेष लाभ नहीं मिला है. अब डीडीए ने फ्लैट्स को त्योहारों के दौरान नई स्कीम के तहत बेचने की योजना तैयार की है.
![DDA Flats Scheme: 'नहीं बिक रहे दिल्ली में फ्लैट, इस बार दिवाली पर नई स्कीम के साथ उतरने की तैयारी में डीडीए' DDA Flats Scheme 2023 New Housing Scheme for Diwali as Flats are not being sold in Delhi Know Details ann DDA Flats Scheme: 'नहीं बिक रहे दिल्ली में फ्लैट, इस बार दिवाली पर नई स्कीम के साथ उतरने की तैयारी में डीडीए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/55fe79a204c34333de139d0239c651281679217502921645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DDA Flats: अपना खुद का आशियाना होना हर किसी का सपना होता है. बात जब राजधानी दिल्ली की हो तो यहां पर नौकरी करने वाला हर कोई शख्स स्थाई निवासी होना चाहता है. इसी को देखते हुए प्रमुख त्योहारों पर खास तौर पर डीडीए द्वारा फ्लैट्स को अनेक स्कीम के माध्यम से बेचा जाता है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा जारी 2014 के बाद की स्कीम का कोई विशेष लाभ नहीं मिला है. विशेष तौर पर लोगों का रुझान डीडीए के फ्लैट पर उम्मीद के अनुसार काफी कम है. इसी को देखते हुए अब दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा आने वाले त्योहारों पर फ्लैट को बेचने के लिए विशेष स्कीम चलाने की तैयारी की जा रही है.
नवरात्र व दीपावली पर ज्यादातर फ्लैट को बेचे जाने के लिए विशेष स्कीम लाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें पहले आओ पहले पाओ से लेकर पेंटहाउस तक की अनेक लुभावने स्कीम शामिल हो सकते हैं. फिलहाल, अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार 2BHK 3BHK 4BHK फ्लैट के दाम को तय नहीं किया गया है लेकिन दीपावली के पहले दामों में सहूलियत के साथ-साथ कम किस्तों पर भी फ्लैट ग्राहकों को दिल्ली में मिल सकेंगे. 2014 के बाद डीडीए के बनाए गए अनेक स्कीम से विशेष लाभ नहीं मिला है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब त्योहारों पर दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा अन्य योजनाओं के तहत फ्लैट बेचे जाने की तैयारी की जा रही है.
आखिर क्यों नहीं बिक रहे दिल्ली में फ्लैट्स
इसमें कोई दो राय नहीं कि राजधानी में अपने आवास के साथ स्थाई निवासी होना हर किसी का सपना होता है और अधिकांश लोग दिल्ली में फ्लैट के माध्यम से ही रहना पसंद करते हैं. लेकिन बीते वर्षो से फ्लैट ना बिकने की प्रमुख वजहों में इमारतों की गुणवत्ता, पिछले कुछ वर्षों से आई आर्थिक अस्थिरता, कोरोना महामारी का दौर और दिल्ली में पहले की तुलना में रोजगार के अवसर कम होना शामिल है . वैसे अब देखना होगा कि इस बार डीडीए द्वारा तैयार किए जाने वाले विशेष स्कीम से लोग प्रभावित होकर फ्लैट्स खरीदतें हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए आई अच्छी खबर, जान लें काम की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)