Delhi News: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक बार फिर से अपनी हाउसिंग स्कीम लाने जा रही है, जो अब तक की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम है. ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में अपना एक छोटा सा आशियाना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि डीडीए की इस स्कीम में 32500 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और यह  'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत चलाई जा रही है. खास बात यह है कि इस बार इस स्कीम में MIG, HIG के अलावा सुपर HIG और पेंट हाउस भी शामिल किए गए हैं.


इस योजना के तहत अलग-अलग श्रेणियों में कुल 32500 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इन फ्लैट की कीमत महज 11 लाख रुपये से शुरू होती है, जो EWS के फ्लैट की शुरुआती कीमत है. वहीं, सुपर HIG फ्लैट की कीमत 3 करोड़ रुपये से शुरू होती है. DDA की इस स्कीम के माध्यम से हर आय वर्ग के लिए फ्लैट पेश करने जा रहा है.


पेंट हाउस में हैं 5 कमरे 


32500 फ्लैटों वाली स्कीम में EWS, LIG, MIG, HIG, सुपर HIG और पेंट हाउस खरीदने का सुनहरा मौका दिल्ली वासियों के पास होगा. बता दें कि, EWS और LIG के फ्लैट्स एक कमरे वाले हैं, जबकि MIG में दो कमरे होंगे. वहीं अगर आप तीन कमरों का फ्लैट लेना चाहते हैं तो आप HIG फ्लैट ले सकते हैं. इसके अलावा इस स्कीम में शामिल किए गए सुपर HIG में चार और पेंट हाउस में 5 कमरे हैं.


24 हजार फ्लैट का निर्माण पूरा


इस स्कीम में शामिल किए गए फ्लैट्स द्वारका सेक्टर-19B, 14, लोकनायक पुरम और नरेला में बनाए गए हैं. इस स्कीम के 32500 फ्लैट में से 24 हजार फ्लैट तैयार हो चुके हैं, जबकि 8500 का निर्माण अगले छह महीने में पूरा हो जाएगा. इस स्कीम के तहत, द्वारका सेक्टर-19B में EWS श्रेणी के 700 से अधिक फ्लैट का निर्माण किया गया है. वहीं MIG के 900, सुपर HIG के 170 और पेंट हाउस के 14 फ्लैट बनाए गए हैं.


इसके अलावा नरेला में EWS के 5 हजार, MIG के 1900 और HIG के 1600 से ज्यादा फ्लैट्स बनाए गए हैं. दूसरी तरफ लोकनायक पुरम में EWS के 200, MIG के 600 और द्वारका सेक्टर 14 में EWS, LIG और MIG के क्रमशः हजार, 300 और 300 से ज्यादा फ्लैट हैं.


इतने में ले सकेंगे DDA फ्लैट


बात करें कीमतों की तो, EWS फ्लैट की कीमत 11-14 लाख रुपये, LIG की 14-30 लाख रुपये के बीच होगी, जबकि MIG फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू होती है. वहीं HIG में की शुरुआती कीमत ढाई करोड़ और सुपर HIG की तीन करोड़ रुपये रखी गई है. पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत इस हाउसिंग स्कीम में फ्लैट की बुकिंग के बारे में डीडीए के कॉल सेंटर में कॉल कर जानकारी हासिल की जा सकती है. लॉन्चिंग के समय अन्य माध्यमों से भी इसकी सूचना लोगों को दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ED Notice: ईडी की नोटिस के बीच अरविंद केजरीवाल बोले- 'मेरे शरीर को गिरफ्तार तो कर लोगे लेकिन...'