DDA Housing Scheme 2024 Apply Date: दिल्ली में अपना घर खरीदने का संपना संजोए हुए लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एकबार फिर तीन आवास योजनाओं के तहत हजारों फ्लैट्स आवंटित करने जा रहा है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. डीडीए की बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने योजनाओं को स्वीकृति दी है. इसके बाद फ्लैट का वितरण शुरू होने जा रहा है.
डीडीए सस्ता घर आवास योजना, डीडीए सामन्य आवास योजना और डीडीए द्वारका हाउसिंग स्कीम के तहत 39,673 फ्लैट वितरित किए जाएंगे. इसके लिए 19 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदक सैंपल फ्लैट भी देख पाएंगे. किस योजना में कितने फ्लैट वितरित किए जाएंगे, इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है. इसको लेकर डीडीए ने ट्वीट भी किया है.
डीडीए ने दी यह जानकारी
डीडीए ने हर आय वर्ग को ध्यान में रखते हुए तीन कैटिगरी में आवास वितरण का फैसला किया है. इनमें डीडीए सस्ता घर आवास योजना के तहत सबसे ज्यादा फ्लैट वितरण किए जाएंगे. इनकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये हैं. इस योजना में 34000 फ्लैट आवंटन होना है. ये फ्लैट्स रोहिणी, नरेला, लोकनायक पुरम, सिरसपुर और रामगढ़ कॉलोनी में उपलब्ध होंगे. यह पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर आवंटित किया जाएंगे.
इन दो योजनाओं में मिलेंगे हजारों फ्लैट्स
डीडीए की दूसरी योजना सामान्य आवास के लिए है. इसके तहत करीब 5400 फ्लैट वितरण किए जाएंगे, जिनकी शुरुआत कीमत 29 लाख रुपये रखी गई है. इसमें अलग-अलग श्रेणी जैसे की एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी में फ्लैट मिलेंगे.
डीडीए की तीसरी योजना द्वारका हाउसिंग स्कीम है, जिसके तहत 173 फ्लैट का आवंटन होगा और उनकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये होगी. इस योजना में भी एमआईजी, एचआईजी फ्लैट उपलब्ध होंगे. सामान्य आवास योजना के सोला, लोकनायकपुरम और नरेला में उपलब्ध होंगे और द्वारका हाउसिंग योजना के फ्लैट द्वारका सेक्टर 14, 16वी और 19बी में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: लुटियंस दिल्ली के सुनसान इलाके में बाइक राइडर ने एयरहोस्टेस से की छेड़छाड़, और फिर...