DDA Housing Scheme: फ्लैट लेने की सोच रहे हैं तो संडे को फुरसत के पलों में करें इस नंबर पर कॉल, जानें- अपने सवालों के जवाब
DDA Housing Scheme 2024: DDA सस्ता घर योजना और मध्यम वर्गीय आवास योजना के तहत केवल तीन दिनों में 1400 से अधिक फ्लैट बिक चुके हैं. डीडीए ने सभी खरीदारों को मांग पत्र भी प्रस्तुत कर दिए हैं.
DDA Housing Scheme News: राष्ट्रीय राजधानी के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के कॉल सेंटर को रविवार के दिन भी खुला रखने के आदेश दिए हैं. ताकि छुट्टी के दिन भी डीडीए की आवासीय योजना में रुचि रखने वाले लोग बिना किसी इंतजार या बाधा के आवासीय योजना के बारे में जरूरी जानकारी कॉल सेंटर के जरिए हासिल कर सकें.
इतना ही नहीं, डीडीए का कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1800110332 है. इस पर कॉल कर खरीदार www.dda.gov.in के माध्यम से भी अपने पसंद का फ्लैट बुक कर सकते हैं. एलजी के आदेश पर डीडीए आवासीय योजना 2024 में जनता के प्रश्नों के प्रभावी ढंग और बाधारहित उत्तर देने के लिए इस रविवार और सोमवार अर्थात 15 और 16 सितंबर को कॉल सेंटर ओपन रखने का फैसला लिया है.
चार गुना बढ़ी कॉल की संख्या
आमतौर पर डीडीए का कॉल सेंटर जिसका नंबर 1800110332 है, सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक संचालित होता है. रविवार तथा राजपत्रित अवकाश पर कॉल सेंटर बंद रहता है. कॉल सेंटर के खुलने से खरीदारों को आवश्यक सहायता मिलेगी, क्योंकि कॉल्स की संख्या तीन से चार गुना बढ़ गई है.
तीन दिनों में बिके 1400 फ्लैट्स
डीडीए ने यह फैसला दिल्ली विकास प्राधिककरण के आवासीय योजना के तहत केवल तीन दिनों में 1400 से अधिक फ्लैट बिकने के बाद लिया है. सभी खरीदारों ने मांग पत्र भी प्रस्तुत कर दिए हैं. डीडीए की सस्ता घर योजना और मध्यम वर्गीय योजना की बुकिंग दिनांक 10 सितंबर को आरंभ हुई थी. इस योजना को खरीदारों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला है. इसमें केवल तीन दिनों में 1400 से अधिक फ्लैट बिक गए हैं. जसोला विहार में तो सभी फ्लैट्स बिक चुके हैं.
इन इलाकों में फ्लैट्स की मांग अच्छी
डीडीए के मुताबिक नरेला, रोहिणी, रामगढ़ और सिरसपुर में भी फ्लैटों की अच्छी मांग है. इसके अतिरिक्त 24 घंटे के भीतर मांग पत्र सौंपने की डीडीए की प्रतिबद्धता के अंतर्गत सभी खरीदारों को मांग पत्र प्रदान किए गए हैं. इस योजना में खरीदारों की रूचि लगातार बढ़ रही है और प्रत्याशित खरीदार फ्लैट बुक करने के लिए डीडीए की वेबसाइट www.dda.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
द्वारका आवासीय योजना के लिए ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 17 सितंबर 2024 है. द्वारका में एमआईजी, एचआईजी, सुपर एचआईजी फ्लैट्स और पेंटहाउस के संभावित खरीदारों की ओर से काफी प्रश्न पूछे जा रहे हैं.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज 12 बजे पहुंचेंगे हनुमान मंदिर, जानें- उसके बाद उनकी क्या है योजना?