DDA Housing Scheme 2024: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में अपने सपनों का घर बसाना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सभी आय वर्ग के लोगों का ख्याल रखते हुए तीन आवासीय योजनाएं चार दिन पहले लॉन्च की है. डीडीए की आवासीय योजना 2024 में तीन तरह के फ्लैट्स हैं. तीनों आवासीय योजनाओं में लगभग 39,881 फ्लैट्स अलग-अलग लोकेशनों पर बिक्री के लिए तैयार हैं. इसमें किफायती, मध्यम आय और उच्च आय वर्ग के फ्लैट शामिल हैं.
डीडीए की आवासीय योजना में जो तीन तरह के फ्लैट्स उपलब्ध हैं, उनमें पहला डीडीए सस्ता घर आवास योजना 2024, दूसरा डीडीए सामान्य आवास योजना 2024 और तीसरा द्वारका आवास योजना 2024 शामिल हैं.
किफायती आवास योजना
दिल्ली विकास प्राधिकरण की सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और कम आय वर्ग (एलआईजी) के लिए रियायती दरों पर कुल 34,177 फ्लैट उपलब्ध हैं. ये फ्लैट्स रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोक नायक पुरम, रोहिणी और नरेला में हैं, जो 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर उपलब्ध हैं. इन फ्लैट्स की कीमत 11.5 लाख रुपये से लेकर 28.47 लाख रुपये है. इसके लिए पंजीकरण 22 अगस्त से जारी है. फ्लैट बुकिंग 10 सितंबर, 2024 से शुरू होगी. यह योजना 31 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी.
मध्यम आय आवास योजना
मध्यम आय और उच्च आय वर्ग के लिए डीडीए ने सामान्य आवास योजना 2024 शुरू की है. इस योजना के तहत डीडीए की 5,531 फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 29 लाख रुपये से लेकर 2.18 करोड़ रुपये तक है. इस योजना में एलआईजी, मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) और उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के फ्लैटों का मिश्रण डीडीए ने लोगों के लिए पेश किया है. इसके लिए पंजीकरण 22 अगस्त से जारी है. फ्लैट बुकिंग 10 सितंबर, 2024 से शुरू होगी. यह योजना 31 मार्च, 2025 तक चलेगी. इस योजना के तहत बने फ्लैट्स जसोला, लोक नायक पुरम और नरेला इलाके में हैं.
प्रीमियम आवास योजना
प्रीमियम आवास चाहने वाले खरीदारों के लिए डीडीए द्वारका हाउसिंग स्कीम में 173 फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 1.28 करोड़ रुपये से शुरू होकर 5 करोड़ रुपये तक है. इस योजना में द्वारका के पसंदीदा सेक्टरों में पेंटहाउस, सुपर एचआईजी, एचआईजी और एमआईजी फ्लैट्स शामिल हैं. इस योजना के लिए पंजीकरण 21 अगस्त से जारी है. इस योजना के तहत खरीददारों को फ्लैट्स ई-नीलामी के जरिए मुहैया कराए जाएंगे. इस योजना के तहत बुकिंग 19 सितंबर, 2024 तक होना है. ई-नीलामी 24 सितंबर, 2024 से शुरू होगी.
इस स्कीम के आवेदकों को अपने पंसदीदा फ्लैट के लिए बोली लगानी होगी. इस सेगमेंट में एमआईजी, एचआईजी और हायर कैटेगरी के फ्लैट्स हैं. ये फ्लैट्स द्वारका के सेक्टर-14, सेक्टर-16बी और सेक्टर- 19बी में हैं.
आवासीय स्कीम 2023 में हुआ था मुनाफा
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने तीनों श्रेणियों में बीते साल दीवाली पर आवासीय स्कीम लॉन्च की थी. तीनों स्कीम में करीब 15 हजार फ्लैट्स थे. डीडीए की फेस्टिवल स्कीम को लोगों ने हाथों-हाथ लिया था. लंबे अरसे के बाद डीडीए को हाउसिंग स्कीम से काफी फायदा हुआ था.
ये भी पढ़ें: क्या पहलवानों को दी गई सुरक्षा ली गई वापस? विनेश फोगाट के आरोपों पर दिल्ली पुलिस की सफाई