DDA Housing Scheme: दिल्ली में आशियाने का सपना होगा साकार, जानें- कब आएगी DDA की न्यू हाउसिंग स्कीम?
DDA Housing Scheme : दिल्ली विकास प्राधिकरण इस बार करीब 16 हजार नये फ्लैट आवंटित करने जा रहा है. ये योजना संभवत: अगले माह शुरू हो होगी. इसमें आवेदन के लिए पहले की तुलना में शर्तों में ढील दी गई है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में हर किसी का सपना होता है कि यहां अपना मकान हो. खास तौर पर जो कामकाज के लिए छोटे शहरों से आकर यहां पर किसी तरह गुजर बसर करते हैं उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है कि दिल्ली में उनका अपना आशियाना हो. उनका ये सपना बहुत जल्द अब साकार हो सकेगा. जिन लोगों की कम आमदनी है वे भी अब राजधानी दिल्ली में मकान ले सकेंगे. इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ( DDA ) की तरफ से हाउसिंग स्कीम पूरी तरह से तैयार कर ली गई है और संभवतः अगले महीने से इस न्यू हाउसिंग स्कीम को शुरू भी किया जा सकेगा .
कई बदलाव के साथ है इस बार डीडीए का हाउसिंग स्कीम
अगले महीने मई तक डीडीए की ओर से न्यू हाउसिंग स्कीम लाने की तैयारी है, जिसमें इस बार पहली बार ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटेगरी में फ्लैट्स होंगे. इस बार डीडीए की ओर से उन लोगों को छूट दी गई है जिनके पास दिल्ली में पहले से घर है ( 67 स्क्वायर मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए ) , मतलब इस बार डीडीए की हाउसिंग स्कीम में छोटे घर वाले लोग भी आवेदन कर सकेंगे. डीडीए की इस स्कीम को लोगों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, फ्लैट्स का ड्रॉ कंप्यूटर सिस्टम की मदद से निकाला जाएगा. इसलिए यह माना जा रहा है कि इस डीडीए हाउसिंग स्कीम के लिए पिछले वर्षों की तुलना में अधिक आवेदन आ सकते हैं.
हाउसिंग स्कीम में लोगों की इन सुविधाओं का रखा जा रहा विशेष ध्यान
डीडीए की ओर से न्यू हाउसिंग स्कीम के तहत 16 हजार नए फ्लैट की बुकिंग की जा सकती है, उस दौरान पुराने ऑफर को बंद किया जाएगा. जिन क्षेत्रों में ये फ्लैट होंगे वहां सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम , मेट्रो कनेक्टिविटी, ट्रांसपोर्ट सिस्टम , जल सुविधा, लोकल शॉपिंग ऐसी बुनियादी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इसके अलावा इन क्षेत्रों में पुलिस बूथ व थानों के लिए भी जमीन अलॉट किया गया है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में डीडीए की इस नई हाउसिंग स्कीम के प्रति लोगों का कितना आकर्षण देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ेें :-Good News: दिल्ली में मेट्रो के नीचे सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, 2024 में राजधानीवासियों को मिलेगा 2 डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात