DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली में घर लेने का सपना होगा पूरा, DDA की योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर बनें लग्जरी हाउस के मालिक
DDA Housing scheme 2023: दिल्ली में डीडीए की तरफ से 30 नवंबर से 2093 लग्जरी फ्लैट्स के लिए पंजीकरण की शुरुआत हुई है.इन लग्जरी फ्लैट्स में पेंट हाउस और सुपर लग्जरी फ्लैट्स शामिल हैं.
Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बीते 24 नवंबर को अपनी हाउसिंग स्कीम की शुरूआत की थी. इसके तहत 30 हजार फ्लैटों की पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग ली जा रही है. दो चरणों वाले हाउसिंग स्कीम के पहले चरण में अलग-अलग लोकेशनों के लिए पहले LIG और EWS के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत के पहले हफ्ते में ही तीन हजार से अधिक लोगों ने इन फ्लैटों में बुकिंग के लिए आवेदन दिए हैं. ये सभी फ्लैट्स नरेला, द्वारका और लोकनायक पुरम में हैं.
पंजीकरण के लिए करने होंगे 2500 रुपए जमा
वहीं 30 नवंबर से दूसरे चरण की शुरुआत हुई है, जिसमें 2093 लग्जरी फ्लैट्स के लिए पंजीकरण की शुरुआत हुई है. इन लग्जरी फ्लैट्स में पेंट हाउस और सुपर लग्जरी फ्लैट्स शामिल हैं. ये सभी फ्लैट्स द्वारका पॉश इलाके में हैं. जिनकी बिक्री के लिए डीडीए पहली बार ई-ऑक्शन विधि को अपनाने जा रही है. पेंटहाउस से लेकर लग्जरी फ्लैट के इच्छुक खरीदारों को इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए 2500 रुपए फीस जमा करनी होगी. जिसके जरिए ई- ऑक्शन प्रक्रिया में आवेदक शामिल हो सकेगा. पंजीकरण के बाद लोगों को फ्लैट देखने के लिए 20 दिन का समय दिया जाएगा. पंजीकरण की आखिरी तारीख 29 दिसम्बर तय की गई है, जबकि 5 जनवरी 2024 से ऑनलाइन ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पेंटहाउस में टेरेस गार्डन इसकी सबसे बड़ी खासियत
इस योजना के तहत द्वारका में पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी फ्लैटों को खरीदा जा सकेगा. ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) के तहत 10 लाख से 25 लाख रुपये तक जमा करने होंगे. लग्जरी फ्लैट्स योजना में पेंट हाउस आकर्षण का केंद्र हैं. ये पेंटहाउस द्वारका सेक्टर-19B में बने हैं. पेंटहाउस में टेरेस गार्डन इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इसमें कुल पांच कमरे हैं और सभी के साथ छोटी-बड़ी बालकनी हैं. जिसके लिए दो अलग-अलग लिफ्ट भी बनाई गई हैं.
ईएमडी की दर फ्लैट्स के आधार पर अलग- अलग
डीडीए अधिकारी के अनुसार पेंट हाउस में वृद्धि दर दो लाख रुपए के आधार पर, सुपर एचआईजी डेढ़ लाख, एचआईजी एक लाख और एमआईजी 50 हजार रुपए के आधार पर रह सकती है. इसके अनुरूप ही बोली लगाने की शर्त भी रखी जा सकती है. ईएमडी की दर फ्लैट्स के आधार पर अलग- अलग रखी गयी हैं. 2 बीएचके एमआईजी के लिए दस लाख रुपए, 3 बीएचके एचआईजी के लिए 15 लाख, 4 बीएचके सुपर एचआईजी के लिए 20 लाख रुपए और पेंट हाउस के लिए 25 लाख रुपए कीमत रखी गयी है.
असफल बोलीदाताओं के पैसे 30 दिनों में होंगे वापस
असफल बोलीदाताओं को ईएमडी की पूरी राशि 30 दिन में वापस कर दी जाएगी, जबकि सफल आवेदकों की यह राशि फ्लैट्स की कुल कीमत में शामिल कर ली जाएगी. अधिकारी के मुताबिक सफल आवेदकों को डिमांड लेटर जारी के 60 दिन बिना ब्याज के और 90 दिन के भीतर दस फीसदी ब्याज के साथ राशि जमा करने की छूट होगी. इस योजना में द्वारका सेक्टर 19 B के बने डीडीए कॉम्लेक्स में 14 पेंटहाउस, 170 सुपर एचआईजी और 946 एचआईजी सहित कुल 2093 फ्लैट्स शामिल है.
ये हैं निर्धारित आरक्षित मूल्य
•पेंट हाउस-5 करोड़ रुपए से अधिक- एरिया 424.767 वर्ग मीटर
•सुपर एचआईजी-2 करोड़ 50 लाख-एरिया 211.657 वर्ग मीटर
•एचआईजी-2 करोड़ 19 लाख तक- एरिया 186.09 वर्ग मीटर
•एमआईजी-1 करोड़ 42 लाख तक - एरिया 132.35 वर्ग मीटर
यह भी पढ़ें: Delhi: स्कूलों के आसपास धड़ल्ले से बेचे जा रहे थे सिगरेट, दिल्ली पुलिस ने 70 दुकानों पर की छापेमारी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin