DDA New Scheme News: डीडीए की पिछली हाउसिंग स्कीम में अगर अपने सपनों का घर का सपना साकार करने से चूक गए हैं तो आपके लिए खुशखबरी है की, डीडीए जल्दी ही अपनी नई हाउसिंग स्कीम लाने की तैयारी में है.


डीडीए को 2023-24 में हाउसिंग स्कीम से काफी फायदा हुआ था, जिसे देखते हुए डीडीए फिर से हाउसिंग स्कीम लाने जा रही है. डीडीए की यह स्कीम दीवाली के आसपास लॉन्च होगी. जिसमें एचआईजी और एमआईजी के 150 फ्लैट्स शामिल हो सकते हैं. इनमें से ज्यादातर फ्लैट्स नरेला और द्वारका इलाके में होंगे.


डीडीए 2024-25 के हाउसिंग स्कीम से पिछली स्कीम की कमाई से ज्यादा कमाई करने की तैयारी में हैं. डीडीए अधिकारी के अनुसार, 2023-24 में डीडीए ने हाउसिंग स्कीम के तहत 7978 फ्लैट्स बेचे थे, जिससे डीडीए ने 2803 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था.


जो डीडीए की अब तक की सर्वाधिक सेल है. पिछले हाउसिंग स्कीम में डीडीए ने पहली बार प्रीमियर फ्लैट्स पेश किए थे. इसमें पेंटहाउस समेत सुपर एमआईजी फ्लैट्स शामिल थे. इसके अलावा एचआईजी, एमआईजी के फ्लैट्स भी थे.


2016-17 से लगातार डीडीए की रेवेन्यू में आ रही थी गिरावट
पिछली स्कीम में द्वारका सेक्टर-19 बी और द्वारका सेक्टर-14 के फ्लैट्स को पहली बार ई-ऑक्शन के तहत बेचा गया था. इसमें डीडीए को फ्लैट्स की रिजर्व प्राइस से ऊंची कीमत मिली थी. इसके अलावा लोकनायक पुरम, रोहिणी में भी डीडीए की हाउसिंग स्कीम को बढ़िया प्रतिक्रिया मिली थी.


जिससे डीडीए नई स्कीम लाने के लिए उत्साहित हुआ, जबकि इससे पहले तक डीडीए के रेवेन्यू में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. आखिरी बार 2015-16 के हाउसिंग स्कीम में डीडीए ने 1500 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था, लेकिन उसके बाद 2016-17 से डीडीए की हाउसिंग स्कीम को कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी और लगातार ही डीडीए का रेवेन्यू गिरता जा रहा था.


सरकारी कर्मचारियों के साथ आम लोगों को भी मिलेगा छूट का फायदा
पिछली स्कीम में अच्छी कमाई करने के बाद भी डीडीए सेल को और भी बेहतर करने के लिए कई तरह की योजनाएं तैयार कर रहा है. डीडीए मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में सुधार करने के साथ सैम्पल फ़्लैट्स पर भी काम कर रही है.


डीडीए अधिकारी ने बताया कि पिछली स्कीम में भी कई फ़्लैट्स डिसकाउंट पर दिए दिए गए थे, लेकिन मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगने की वजह से इस स्कीम पर आगे काम नहीं हो सका. लेकिन अब इस डिस्काउंट स्कीम को आगे बढ़ाया जाएगा. इसमें नरेला के फ्लैट्स पर आम लोगों को 15 प्रतिशत और सरकारी कर्मचारियों को 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. 


15 प्रतिशत छूट के साथ फ्लैट की रेंज 85 से 87 लाख के करीब रह सकती है, जबकि 25 प्रतिशत छूट के साथ यह फ्लैट की कीमत 75-77 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. अधिकारी ने बताया कि इस बार भी हाउसिंग स्कीम में पुराने फ्लैट्स पर फोकस किया जाएगा. इसलिए छूट दिए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: आसमान से बरस रही आग... अब दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी