DDA Flats: डीडीए का जबरदस्त ऑफर, 828 LIG-EWS फ्लैट्स के लिए बुकिंग आज से शुरू, जानें कीमत
DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक नया किफायती आवास योजना लोगों की मांग को देखते हुए शुरू की गई है. यह डीडीए की चल रही 'सबका घर आवास योजना 2025' से अलग है.

DDA Flats Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सिरसपुर और लोकनायक पुरम में 828 फ्लैट्स की नई आवासीय योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत मंगलवार (18 मार्च) को 12 से बुकिंग शुरू होगी. इस आवासीय योजना के तहत डीडीए की सिरसपुर में 624 एलआईजी यूनिट और लोकनायक पुरम में 204 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स बेचने की योजना है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह किफायती आवास योजना लोगों की मांग को देखते हुए डीडीए ने शुरू की है. यह डीडीए की चल रही 'सबका घर आवास योजना 2025' से अलग है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के तहत समाज के विभिन्न वंचित वर्गों को 25% की विशेष छूट दी जाएगी. ये फ्लैट 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बेचे जाएंगे.
क्या है डीडीए फ्लैट्स की कीमत?
डीडीए के सिरसपुर स्थित फ्लैटों की कीमत 17.4 लाख रुपये से 17.7 लाख रुपये और लोकनायक पुरम में 27 लाख रुपये से 28.4 लाख रुपये के बीच होगी. डीडीए की अधिसूचना में कहा गया है कि अस्थायी लागत में पानी के कनेक्शन का शुल्क शामिल नहीं है.
द्वारका कार्मिक आवास योजना 2025 की शर्तें
इसके अलावा, डीडीए ने द्वारका सामुदायिक सेवा कार्मिक आवास योजना 2025 भी शुरू की है. इस योजना के तहत गोल्फ व्यू कोंडो के अपार्टमेंट मालिकों के काम करने वाले कर्मचारियों के लिए फ्लैटों की पेशकश की गई है, जिसमें द्वारका सेक्टर 19बी में 349 फ्लैट शामिल हैं, जिनके लिए कुछ खास नियम और शर्तें हैं.
डीडीए ने कहा, "गोल्फ व्यू कोंडो में एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस फ्लैटों के केवल कानूनी मालिक ही इन फ्लैटों के लिए आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे." इसमें कहा गया है कि प्रत्येक आवेदक केवल एक फ्लैट के लिए पात्र माना जाएगा. चाहे उसके नाम पर गोल्फ व्यू कोंडो में कितने भी फ्लैट खरीदे गए हों.
इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई और ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 मार्च है. फ्लैटों की बिक्री 29 मार्च से ऑनलाइन ई-नीलामी के माध्यम से की जाएगी. इनका प्लिंथ एरिया 50 वर्गमीटर होगा और इनकी कीमत करीब 32.5 लाख रुपये होगी.
Delhi: हंगामे के बीच MCD सदन की बैठक में 22 प्रस्ताव पास, AAP और BJP पार्षदों में तीखी नोकझोंक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

