DDA Housing Scheme: दिल्ली में लाखों ऐसे परिवार हैं जो आज भी किराए के मकानों में रह रहे हैं. अपना घर खरीदने का सपना संजोए हुए हैं. ऐसे लोगों के सपनों को पूरा करने में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवाज योजना काफी अहम योगदान देती है. उन्हें निजी बिल्डरों के द्वारा बनाए गए फ्लैटों की तुलना में कहीं सस्ती कीमत पर फ्लैट मिल जाते हैं. कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो उतने पैसे नहीं जुटा पाते हैं और न ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में आते हैं, जिससे वे डीडीए की वन-बीएचके फ्लैट वाली स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो जल्दी ही आपका सपना भी पूरा हो सकता है. डीडीए जल्दी ही महज 15 से 20 लाख रुपये में वन-बीएचके फ्लैट की स्कीम लाने की योजना है, जिसका फायदा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के साथ सभी आय वर्ग के लोग उठा सकेंगे.
किफायती दरों पर फ्लैटों की होगी बुकिंग सुविधा
डीडीए इस नई आवासीय योजना के तहत सभी लोगों के लिए इन दरों पर फ्लैटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू करेगा. अभी तक 11 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए एक कमरे के फ्लैट को आवासीय योजना में शामिल किया जाता था, लेकिन डीडीए की नई नीति के तहत अब कम और किफायती दरों पर सभी लोगों के लिए फ्लैटों की बुकिंग शुरू की जाएगी.
नरेला समेत कई जगहों पर खाली पड़े हैं EWS के फ्लैट
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए नरेला समेत कई जगहों पर बनाए गए फ्लैट खाली पड़े हैं. इसलिए, डीडीए ने नई आवासीय योजना में सभी लोगों को शामिल करने की नीति बनाई है, जिसे अमल में लाने के लिए डीडीए के आवासीय विभाग की तरफ से बैठकें भी की जा रही हैं. डीडीए के इस फैसले से न केवल सामान्य आय वर्ग के लोग भी अपना खुद का छोटा सा घर पा सकेंगे, बल्कि यह योजना उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होगी, जो केवल निवेश के नजरियों से फ्लैटों को खरीदने के इच्छुक होते हैं.
निवेश के नजरिए से हो सकता है बेहतरीन विकल्प
डीडीए अधिकारियों का कहना है कि छोटे व्यापारी, कारोबारी एवं मध्यम वर्ग के लोग डीडीए की इस योजना में फ्लैट की बुकिंग निवेश के उद्देश्य से भी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फ्लैटों को कम कीमतों पर लोगों को उपलब्ध कराने के लिए डीडीए की रियल एस्टेट विशेषज्ञों के साथ बैठकें की जा रही हैं. जिसमें एनसीआर में फ्लैटों की कीमतों का तुलनात्मक विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे एक सीमित कीमत पर दिल्ली में विभिन्न जगहों पर बनाए गए डीडीए फ्लैटों को लोगों को उपलब्ध कराया जा सके.
'पहले आओ, पहले पाओ' योजना
अधिकारियों ने बताया कि अगले एक महीने में नई आवासीय योजना लाई जाएगी, जिसके तहत 500 से भी अधिक फ्लैटों के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, कीमतों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया. अधिकारियों का कहना है कि अंतिम कीमतें आवासीय योजना के शुरू होने के बाद उपलब्ध होगी. अभी डीडीए की पहले आओ पहले पाओ के तहत आवासीय योजना जारी है, जिसके तहत डीडीआई की वेबसाइट पर वन-बीएचके, टू-बीएचके और थ्री-बीएचके के एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों की बुकिंग की जा रही है. इसके अलावा, इस साल के अंत में दिवाली के आसपास भी एक और आवासीय योजना लाई जाएगी.
PUC Price Hike: दिल्ली में वाहन चलाना अब और होगा महंगा, PUC की बढ़ेगी कीमत