Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 30 जून को हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रही है. पहले यह स्कीम मई में लाई जाने वाली थी, लेकिन मई महीने में बोर्ड की मीटिंग न हो पाने की वजह से इसमें देरी हुई और अब ये आगामी 30 जून को लॉन्च हो रही है. यह हाउसिंग स्कीम DDA को पिछली स्कीमों से काफी अलग है. इस स्कीम के तहत लोग अपने मनपसंद के फ्लैट्स बुक करवा सकेंगे. लोगों को बिना ड्रॉ के यह फ्लैट मिलेंगे और इसके स्वामित्व के लिए भी लोगों को लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.


इस स्कीम में पहली बार HIG और MIG फ्लैट्स शामिल किए गए हैं. इस श्रेणी के लिए भी लोग अपनी पसंद का फ्लोर-फ्लैट अपनी मनपसंद लोकेशन पर बुक करवा सकेंगे. स्कीम में उपलब्धता के अनुसार, लोग अपनी पसंद की जगह और फ्लोर बुक करवा सकेंगे. स्कीम में नरेला, द्वारका, जसोला के LIG फ्लैट्स शमिल किये गए हैं. इनमें द्वारका और जसोला के फ्लैट्स डेवलप एरिया में बनाये गए है. इसके अलावा इस स्कीम में रोहिणी, नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम के LIG और EWS फ्लैट्स भी शामिल किए गए हैं. इन फ्लैट्स को बुक करवाने के लिए लोगों को सिर्फ टोकन मनी देना होगा.


जिनके पास घर, वे भी कर सकेंगे अप्लाई


इस बार की डीडीए स्कीम इसलिए भी खास है, क्योंकि नए नियम के तहत वे लोग भी इसमें अप्लाई कर सकेंगे जिनके पास 67 स्क्वायर मीटर या इससे छोटे साइज के फ्लैट या प्लॉट हैं. अभी तक राजधानी में वैसे लोग डीडीए की स्कीम में अप्लाई नहीं कर सकते थे, जिनके पास पहले से घर हैं.


सबसे ज्यादा 1 BHK वाले फ्लैट्स


इस स्कीम में 5600 फ्लैट्स शामिल किए गए हैं. जिनमें नरेला में 41 फ्लैट 3 बीएचके, 149 फ्लैट 2 बीएचके, द्वारका सेक्टर-19 में 50 फ्लैट 2 बीएचके कैटिगरी के होंगे. जबकि विभिन्न जगहों पर 5360 फ्लैट हैं, जो 1बीएचके कैटिगरी के होंगे. बताया जा रहा है कि, इस स्कीम में फ्लैट्स की कीमतें 2022 की स्कीम से मिलती-जुलती ही रहेंगी.