Delhi: झुग्गियों में रहने वाले लोगों को DDA देगी 'अपना घर', जेलर वाला बाग में बनकर तैयार हुए 1,675 फ्लैट
DDA Flats at Jailer Wala Bagh: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जेलर वाला बाग में बन रहे DDA फ्लैट का जायदा लेने के बाद कहा कि 95% काम पूरा हो गया है. जून 2023 में ये फ्लैट आवंदित कर दिए जाएंगे.
Delhi News: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की 'जहां झुग्गी वहीं मकान' पुनर्वास परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न जगहों पर झुग्गीवासियों के लिए फ्लैट बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कालकाजी के बाद अब जेलर वाला बाग (Jailer Wala Bagh) में भी झुग्गीवासियों के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य लगभग समापन पर है. इन फ्लैट्स का जायजा लेने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) जेलरवाला बाग पहुंचे, जहां उन्होंने इनसिटू परियोजना का निरीक्षण करने के साथ आस-पास के इलाके में नर्सरी वैष्णवी के कार्य की भी समीक्षा की.
1675 फ्लैट का निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार, यहां 1675 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है, जो लगभग 95 प्रतिशत बन कर तैयार हो चुका है, और इसके पूरा होते ही जून महीने से आवंटन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी. एलजी ने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र में बन रहे जेलरवाला बाग पुनर्वास परियोजना इनसिटू और आसपास की विश्व स्तरीय नर्सरी 'वैष्णवी' के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि डीडीए की 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' इनसिटू योजना के अनुरूप जेलरवाला बाग इनसिटू पुनर्वास परियोजना के तहत तैयार किए जा रहे फ्लैट में सभी आधुनिक सुविधाओं को रखा जाएगा.
95 प्रतिशत काम हुआ पूरा
फ्लैट्स के निर्माण कार्य के साइट के निरीक्षण के दौरान उपराज्यपाल को बताया गया कि झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए बने कुल 1675 फ्लैटों पर लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 05 प्रतिशत कार्य में इंटीरियर फिनिशिंग व कुछ-एक जरूरी निर्माण कार्य का काम बचा है, जिसे भी 30 मई तक पूरा कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा तीन परियोजनाओं की सुरुआत की गयी थी जिसमे पहला दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन में बने हाई-राइज बिल्डिंग जिसमे कुल 1,862 है जिन्हें झुग्गीवासियो को सुपुर्त किया गया है और ऐसी दो अन्य परियोजनाएं जेलोरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में भी चल रही है.
ये भी पढ़ें:- 'सरकारी स्कूल को तोड़कर उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहती है बीजेपी', AAP सांसद संजय सिंह का दावा