Delhi News: दिल्ली में अगर आप रहते हैं और घर खरीदना चाहते हैं तो डीडीए आपके लिए अच्छा मौका लाया है. जल्द ही डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) नई स्कीम लॉन्च कर रहा है जिसमें करीब 15,000 फ्लैट उपलब्ध हैं. 


अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. डीडीए ने एक बयान में कहा कि द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला सहित अन्य जगहों पर स्थित विभिन्न श्रेणियों के फ्लैट इस योजना के तहत पेश किए जाएंगे.


डीडीए ने बताया कि ये वैसे फ्लैट हैं जो पिछली आवास योजनाओं में बिक नहीं पाए थे.


जल्द आएगा विवरण
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अध्यक्ष तथा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित प्राधिकरण की एक ऑनलाइन बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. डीडीए ने कहा कि वह जल्द ही अपनी वेबसाइट, प्रमुख समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर योजना का और विवरण साझा करेगा.


क्या कहा गया
इसमें कहा गया है, ‘‘नरेला उप-शहर में फ्लैटों की पेशकश बुनियादी ढांचे, सुरक्षा और कनेक्टिविटी में सुधार के संदर्भ में क्षेत्रवासियों, आवंटियों की प्रतिक्रिया और सुझावों के आधार पर कई उपचारात्मक उपाय करने के बाद की जा रही है.’’


बता दें कि यह योजना ऑनलाइन रहेगी. ये 15 हजार प्लैट अलग अलग श्रेणी के हैं. लागत नीति में छूट दी जाएगी और पुरानी कीमतों पर ही पेशकश की जाएगी. अगले महीने तक इस योजना के लॉन्च होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather and Pollution Today: दिल्ली में पहली बार छूटी कंपकंपी, जहरीली हवा ने बढ़ाई परेशानी


Jewar Airport: मोदी-योगी से पहले 2 PM और 5 CM बदले, अब बीजेपी राज में साकार हुआ जेवर एयरपोर्ट