Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और हीट को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पहला हीट एक्शन प्लान सामने आ गया है. डीडीएम अपनी रिपोर्ट एलजी वीके सक्सेना को भी सौंप दी है. डीडीएमए की एक्शन प्लान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने भी जरूरी सुझाव दिए हैं. डीडीएमए की रिपोर्ट में दिल्ली के 10 प्रमुख एमसीडी वार्डों को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया है. संवेदनशील माने गए हैं. इन इलाकों में रहने वाले लोगों पर लू का खतरा राजधानी में सबसे ज्यादा है.
10 सबसे बड़े थर्मल हॉट स्पॉट
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पहली बार तैया हीट मैप के मुताबिक एमसीडी के 10 वार्डों को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया है. इनमें वार्डों में हरकेश नगर नॉर्थ, हरकेश नगर साउथ, ख्याला साउथ, वजीरपुर नॉर्थ, बिजवासन साउथ, विश्वास नगर ईस्ट, हरि नगर साउथ, जहांगीरपुरी नॉर्थ, दिल्ली गेट नॉर्थ और शास्त्री पार्क ईस्ट का नाम शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक अब थर्मल हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित इलाकों में भीषण गर्मी से निपटने के लिए तेजी से सुविधाओं से लैस करने पर जोर दिया जाएगा.
इस आधार पर हीट स्पॉट की हुई पहचान
दिल्ली में लू हॉटस्पाट स्थलों का चयन नौ मानकों के आधार पर किया है. इन मानकों में स्वच्छता, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, परिवहन, आवास, कुकिंग, जागरुकता और गर्मी शामिल हैं. इन मानकों की उपलब्धता को जीवन के लिए आवश्यक माना गया है. इन सुविधाओं के आधार पर ही किसी क्षेत्र के लोग गर्मी का मुकाबला करने में सक्षम या कम सक्षम होते हैं.
Heat से बचने के उपाय
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने हीट एक्शन प्लान के आधार पर एनडीएमए ने लू की स्थिति से बचने को लेकर जरूरी सुझाव दिए हैं. एनडीएमए की रिपोर्ट में बताया गया है कि लू की स्थिति में स्कूलों के समय में बदलाव, अस्पतालों को 24 घंटे बिजली सप्लाई, पानी का गैर जरूरी इस्तेमाल पर रोक को जरूरी बताया गया है. एनडीएमए ने संवेदनशील क्षेत्रों में ये कदम उठाने का सुझाव दिया है. इसके अलावा, लू को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करने पर भी जोर दिया है. बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सितंबर 2022 में दिल्ली के तापमान के बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए डीडीएमए को ताप कार्य योजना तैयार करने को कहा था. एलजी के सुझाव पर डीडीएमए पर पहला हीट एक्शन प्लान सौंप दिया था. डीडीएमए के प्लान की समीक्षा कर एनडीएमए ने सरकार को हीट से बचने में जरूरी कदम उठाने के सुझाव दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Ab Dilli Hogi Saaf: दिल्ली में रहने वाले 1 लाख लोगों को MCD ने भेजा नोटिस, 27 हजार का काटा चालान, ये रही बड़ी वजह