DDMA Meeting Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में दिल्ली में कई और पाबंदियों में ढील दी जा सकती है. वहीं स्कूल खोलने को लेकर भी आज फैसला लिया जा सकता है. दरअसल आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक होनी है जिसमें स्कूल खोलने को लेकर चर्चा होगी और दिल्ली में कम होते कोरोना मामलों को देखते हुए पाबंदियों में और ढील देने पर भी फैसला लिया जाएगा.


दोपहर 12 बजे होगी DDMA की मीटिंग


बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अध्यक्षता में डीडीएमए की वर्चुअल मीटिंग आज दोपहर 12 बजे होगी. बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे और स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का फैसला लेंगे. गौरतलब है कि डीडीएमए की मीटिंग में स्कूल खोलने के साथ ही  दिल्ली में बंद पड़े जिम, नाइट कर्फ्यू समेत कई अन्य पाबंदियों को लेकर फैसला लिया जा सकता है. दरअसल  दिल्ली के चेंबर ऑफ ट्रेड इन इंडस्ट्री (CTI) संगठन ने डीसीएमए को पत्र लिखकर दिल्ली में लगी पाबंदियों को हटाए जाने की मांग की है.


डीडीएमए की पिछली बैठक में भी कई पाबंदियों में ढील दी गई थी


गौरतलब है कि इससे पहले 27 जनवरी को DDMA की बैठक हुई थी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पिछली बैठक में भी दिल्ली में कई प्रतिबंधों में छूट दे दी गई थी. दरअसल बैठक में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) और बाजारों में ऑड-ईवन की व्यवस्था खत्म करने  को लेकर फैसला हुआ था. इनके अलावा  रेस्तरां, बार और सिनेमा हॉल को अधिकतम 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई थी.हालांकि, डीडीएमए ने रात के कर्फ्यू को बरकरार रखा था और स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया था.


दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 हजार से कम आए मामले


जहा तक दिल्ली में कोरोना के मामलों को सवाल है तो स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 2688 नए मामलों दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान कोरोना से 13 लोगों की मौत भी हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,895 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 13,630 हो गई है. जबकि दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3,028 नए मामले सामने आए थे. वहीं कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौतें हुई थी. बुधवार को एक्टिव केस 14,870 थे और पॉजिटिविटी दर 4.73 फीसदी दर्ज की गई थी जबकि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 2683 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे. 


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather Report: आज भी दिल्ली में गरज के साथ होगी बारिश, सर्दी के मामले में 19 सालों में रिकॉर्ड टूटा


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां