(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DDMA की बैठक में LG के साथ शामिल हुए CM केजरीवाल, मास्क को लेकर लिया गया ये फैसला
Delhi News: कोरोना की स्थिति लेकर गुरुवार को डीडीएमए (DDMA) की बैठक हुई. इस बैठक में उपराज्यपाल और सीएम शामिल हुए.
DDMA Meeting: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की कोरोना की समीक्षा के लिए आज गुरुवार को बैठक हुई. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि उपराज्यपाल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. कोरोना की स्थिति का जायजा लिया गया और कई अहम फैसले हुए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ''LG साहिब की अध्यक्षता में आज DDMA की मीटिंग हुई. कोरोना की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया, कई अहम निर्णय हुए, सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि सब लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज़ जरूर लगवायें. त्योहारों के सीज़न में अपने परिवार को करोना से सुरक्षित रखें. कोरोना से बचने के सभी एहतियात बरतें.''
LG साहिब की अध्यक्षता में आज DDMA की मीटिंग हुई. करोना की मौजूदा स्थिति का जायज़ा लिया. कई अहं निर्णय हुए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 22, 2022
सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि सब लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज़ ज़रूर लगवायें. त्योहारों के सीज़न में अपने परिवार को करोना से सुरक्षित रखें. करोना से बचने के सभी एहतियात बरतें
सूत्रों की मानें तो डीडीएमए की गुरुवार की बैठक में पांच अहम फैसले हुए हैं. इसमें मास्क को लेकर भी एक फैसला शामिल है. सूत्रों की मानें तो इंडोर में बैठने पर लोगों को मास्क पहनने में ढील दी जा सकती है, हालांकि खांसी और बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को ये छूट नहीं मिलेगी.
DDMA की बैठक में लिए गए फैसले
- कमजोर वर्ग के लोग ख़ासतौर पर जिन्हें खांसी और बीमारी है उन्हें छोड़कर इंडोर में बैठने पर लोगों को मास्क पहनने में ढील दी जा सकती है.
- अस्पतालों में कोविड के इलाज में जुटे कर्मचारियों और इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को चरणबद्ध तरीके से कम किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग इसके लिये एक कार्ययोजना तैयार करेगा.
- ILI-SARI मामलों की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि किसी भी पूर्व चेतावनी का पता लगाया जा सके.
- वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज का प्रतिशत जो अभी 24 है, उसे कम से कम 40 से 50% तक बढ़ाया जाना चाहिये.
- सीवेज सर्विलांस और जीनोम सीक्वेंसिंग के डेटा का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया जाना चाहिए ताकि किसी भी नए वैरिऐंट का पता लगाया जा सके.
Delhi Rain: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के दौरान कर्तव्यपथ का खूबसूरत नजारा, देखें वीडियो