Delhi के किशनगढ़ में मणिपुरी लोगों पर जानलेवा हमला, 3 घायल, मारपीट की वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक किशनगढ़ पहाड़ी पार्क के पास कुत्तों को लेकर विवाद बढ़ने पर लोगों ने मणिपुरी के युवाओं पर हमला बोल दिया. हमले में 3 युवकों के घायल होने की सूचना है.
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में धारदार हथियार लिए एक समूह ने एक महिला समेत मणिपुर के तीन लोगों पर कथित तौर पर हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस सूत्रों ने कहा कि घटना 17 दिसंबर को यह घटना उस समय हुई जब होटल में काम करने वाला 18 वर्षीय चोनकीथांग सिंगसित किशनगढ़ में पहाड़ी पार्क के निकट अपने दोस्त थांगे तुबिल को छोड़ने आया था. दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार रास्ते में कुछ कुत्ते उन पर भौंकने लगे, जिसके बाद दोनों ने उन्हें भगाने के लिए पत्थर फेंका, लेकिन स्थानीय निवासियों को यह अच्छा नहीं लगा. सिंगसित ने पुलिस को बताया कि पत्थर मारने को लेकर नजदीकी पार्क में बैठे कुछ स्थानीय निवासियों की उनसे कहासुनी हो गई. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने तुरंत कुछ और लोगों को बुला लिया तथा सिंगसित व उसके दोस्त को मुक्के मारे तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया.
दिल्ली पुलिस के मुतबिक शोर सुनकर एक महिला समेत सिंगसित के तीन दोस्त उन्हें बचाने आए, लेकिन उन पर भी हमला कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि महिला समेत तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. घायलों ने बताया कि कुत्तों के ज्यादा भौंकने पर उन्होंने केवल उस पर पत्थर फेंका था, ताकि कुत्तों के हमले से छुटकारा मिल जाए. इतनी सी बात पर मौके पर मौजूद लोगों ने हमला बोल दिया.
एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर रवींद्र टोकस नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि मामले में शामिल दो और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई हैं. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देने का काम जारी है.
Arvinder Singh बोले- 'लोगों को भ्रमित न करे आप सरकार, प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उठाए प्रभावी कदम'