Delhi Corona Update: भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी से कमी आई है. अब देश में कोरोना के मामलों की संख्या महामारी (Pandemic) के शुरूआती दौर में पहुंच चुकी है यानि दो वर्ष पहले. वहीं रविवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 250 से कम रही है, जो कि 13-19 अप्रैल 2020 के बाद सबसे कम है. जबकि देश में कोरोना से पहली मौत 12 मार्च 2020 को हुई थी. वहीं इसमें बढ़ोतरी मार्च 2020 के अंत में होनी शुरु हुई.


पिछले सप्ताह के मुकाबले कितनी हुई कमी
देश में कोरोना के मामले में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. सात से 13 मार्च के बीच खत्म हुए सप्ताह में 26,400 से भी कम कोरोना के मामले सामने आए, जो कि चार से 10 मई 2020 से भी कम है. पिछले सप्ताह के मुकाबले कोरोना के मामलों में 39 फीसदी की कमी आई है. पिछले सप्ताह देश में करीब 43 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए थे. अभी देश में औसतन करीब 3,800 कोरोना के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. रविवार को कोरोना के नए मामले तीन हजार से कम हो गए जो कि पांच मई 2020 यानि 677 दिनों में सबसे कम है. रविवार को देश में दो राज्यों का आंकड़ा आने तक 2,672 नए मामल सामने आए थे. 


एक्टिव केस के आंकड़े
इस सप्ताह देश में कोरोना से 243 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले सप्ताह हुई 626 मामलों से 61 फीसदी कम है. बता दें कि शनिवार को देश में कोरोना से 20 मरीजों की मौत हुई है जो छह अप्रैल 2020 के बाद सबसे कम है. छह अप्रैल 2020 को देश में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार को देश के दो-तिहाई राज्यों यानि 24 में से 16 राज्यों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी. वहीं देश में अब एक्टिव केसों की संख्या भी रविवार को 37 हजार से कम हो गई है जो कि छह मई 2020 के बाद सबसे कम है. 


ये भी पढ़ें-


Delhi AIIMS: अब AIIMS में बिना बताए ड्यूटी नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी, प्रशासन ने जारी किया ये आदेश


Delhi News: मां नहीं बन पाई तो अपनी गोद भरने के लिए चुरा लिया दूसरे का बच्चा, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई