Delhi News: जीवन ज्योति बीमा योजना से निचले तबके के लोगों को मिलेगी ज्यादा मदद, जानिए क्या हुआ बदलाव
Jeevan Jyoti Bima Yojana: अब जीवन ज्योति योजना की प्रीमियम दर 1.25 रुपये प्रतिदिन हो गई है जिससे इसका वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गया है.
Insurance Regulatory and Development Authority: इनश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA) ने सरकार की तरफ से संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा कंपनियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए पूंजीगत जरूरतों से जुड़े मानकों में ढील दी है. इरडा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जीवन ज्योति बीमा योजना की पेशकश करने वाली बीमा कंपनियों के पास रखी जाने वाली पूंजीगत जरूरत 50 प्रतिशत कर दी गई है.
वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने में मदद मिलेगी
वहीं इससे बीमा कंपनियां जीवन ज्योति योजना के तहत कई नई पॉलिसी की पेशकश कर पाएंगी. जबकि इससे समाज के निचले तबके के लोगों को वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने में मदद मिलेगी. मानकों में बदलाव के बाद जीवन ज्योति योजना की पेशकश करने वाली बीमा कंपनियों के पास कम पूंजी की जरूरत होगी. जिससे बीमा कंपनियों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर पाना आसान हो जाएगा.
केंद्र ने दो योजनाओं बदलाव करने की घोषणा की थी
बता दें कि इसके पहले केंद्र सरकार ने अपनी दो योजनाओं- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम दरों में भी बदलाव करने की घोषणा की थी. अब जीवन ज्योति योजना की प्रीमियम दर 1.25 रुपये प्रतिदिन हो गई है, जिससे इसका वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गया है.
वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हुआ
अब जीवन ज्योति योजना की प्रीमियम दर 1.25 रुपये प्रतिदिन हो गई है जिससे इसका वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गया है. इस योजना के तहत 31 मार्च, 2022 तक 6.4 करोड़ लोग पंजीकृत थे. पीएमजेजेबीवाई के तहत 18-50 वर्ष की उम्र के बीमित शख्स को दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जाता है. वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक इस योजना के मद में कुल 9,737 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि जमा थी और दावों के एवज में 14,144 करोड़ रुपये के भुगतान किए गए थे.
Delhi Weather News: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस, आज लू चलने की जताई आशंका