Delhi News: योगानंद शास्त्री की कांग्रेस में 'घर वापसी', दीपक बाबरिया बोले- 'इनके आने से पार्टी को...'
Deepak Babaria on Yoganand Shastri: दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि योगानंद शास्त्री को मैं पिछले 10 वर्षों से जानता हूं. राजनीति में इनके जैसा व्यक्तित्व मिलना काफी मुश्किल है.
![Delhi News: योगानंद शास्त्री की कांग्रेस में 'घर वापसी', दीपक बाबरिया बोले- 'इनके आने से पार्टी को...' Deepak Babaria Delhi Cong in charge on Yoganand Shastri Joins Congress Amid Lok Sabha Elections 2024 Delhi News: योगानंद शास्त्री की कांग्रेस में 'घर वापसी', दीपक बाबरिया बोले- 'इनके आने से पार्टी को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/d4f91e88daac67656cd68cbefb872bb71714826641514957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली की कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके योगानंद शास्त्री ने फिर से घर वापसी की है. योगानंद शास्त्री ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी में उनका स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि योगानंद शास्त्री के आने से पार्टी को मजबूती मिलेंगी. उन्होंने इस दौरान पूर्व मंत्री की जमकर तारीफ भी की.
दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने योगानंद शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा, '' योगानंद शास्त्री की बातें देश के हर युवा को प्रेरणा देती हैं. शास्त्री जी को मैं पिछले 10 वर्षों से जानता हूं.
योगानंद शास्त्री कांग्रेस में शामिल
दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने आगे कहा, ''राजनीति में योगानंद शास्त्री जैसा व्यक्तित्व मिलना काफी मुश्किल है. कांग्रेस पार्टी को शास्त्री जी की उपस्थिति से काफी ताकत मिलेगी. मैं आपका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करता हूं''.
योगानंद शास्त्री जी की बातें देश के हर युवा को प्रेरणा देती हैं।
— Congress (@INCIndia) May 4, 2024
शास्त्री जी को मैं पिछले 10 वर्षों से जानता हूं। राजनीति में इनके जैसा व्यक्तित्व मिलना काफी मुश्किल है।
कांग्रेस पार्टी को शास्त्री जी की उपस्थिति से काफी ताकत मिलेगी। मैं आपका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करता… pic.twitter.com/lXUZLIOpeA
योगानंद शास्त्री ने दीपक बाबरिया का जताया आभार
कांग्रेस में शामिल होने के बाद योगानंद शास्त्री ने दीपक बाबरिया का आभार जताया. उन्होंने कहा, ''मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं आज कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं. मैं कभी यहां से दूर नहीं रहा. क्योंकि हमारे सिद्धांत और मान्यताएं एक सी हैं. मैं दीपक बाबरिया जी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया.
मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं आज कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं।
— Congress (@INCIndia) May 4, 2024
मैं कभी यहां से दूर नहीं रहा। क्योंकि हमारे सिद्धांत और मान्यताएं एक सी हैं।
मैं दीपक बाबरिया जी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया।
: योगानंद शास्त्री जी pic.twitter.com/lpsoZJl2OI
दिल्ली कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने क्या कहा?
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ''आज बहुत खुशी का दिन है, क्योंकि योगानंद शास्त्री जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं. योगानंद शास्त्री जी तीन बार विधायक रहे, मंत्री और स्पीकर रहे. उन्होंने हमेशा दिल्ली की जनता सेवा की है. शास्त्री जी का ऐसा व्यक्तित्व रहा है, जिन्हें लोग सम्मान की नजर से देखते हैं. योगानंद शास्त्री जी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है.''
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)