Diwali 2024: दिवाली से पहले लोगों में शॉपिंग का खूब क्रेज होता है. लोग अपना घर सजाने से लेकर अपने कपड़े, गहने और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी जमकर करते हैं. यही वजह है कि राजधानी दिल्ली के बाजारों में बीते कई दिनों से खूब भीड़ है. दिवाली से पहले शनिवार और रविवार वीकेंड पर मार्केट एसोसिएशन के अनुमान के तहत लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. 


त्योहार के मौके पर भीड़ को देखते हुए कई बड़े बाज़ारो में सिक्योरिटी के लिहाज से भी सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहे हैं. एंट्री पॉइंट से लेकर एग्जिट प्वाइंट तक, वर्दी से लेकर सिविल यूनिफॉर्म में पुलिसकर्मी बाजार में घूम रहे हैं और हर एक पर निगरानी रखे हुए हैं. दिल्ली के बड़े बाजार सरोजनी नगर मार्केट में एबीपी न्यूज ने कई पुलिसकर्मियों से बातचीत की तो पता चला कि बीते कई दिनों से मॉनिटरिंग की जा रही है.


पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ सीसीटीवी से निगरानी


इसके साथ ही न सिर्फ पुलिसकर्मी मौजूद हैं बल्कि सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. सरोजिनी नगर मार्केट के कंट्रोल रूम में खास रिकॉग्निशन कैमरा सिस्टम के तहत बड़े स्क्रीन पर एफआरएस संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट भी आ जाता है, जिसमें अगर किसी व्यक्ति पर शक होता है और वह संदिग्ध पहचाना जाता है तो उसे तुरंत पूछताछ की जा रही है. 


कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की धूम


बाजारों में कपड़ों की दुकानों पर बहुत ज्यादा भीड़भाड़ दिखाई दे रही है. ज्यादातर लोग नए कपड़े खरीदने के लिए पहुंच रहे है. दिवाली के मौके पर नई चीज खरीदना शुभ माना जाता है और यही वजह है कि लोग इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की तरफ भी अपना रुझान काफी रख रहे हैं. दिवाली के मुहूर्त पर ज्यादातर सभी बड़ी कंपनियां की तरफ से दिवाली ऑफर निकल जाते हैं, जिसके लिए लोगों में साल भर से इंतजार होता है और यही वजह है कि लोग इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की भी जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. 


दिल्ली में कुछ दिन पहले प्रशांत विहार में बम ब्लास्ट के बाद से ही सावधानी बरती जा रही है. त्यौहार को लेकर खास तौर से भीड़भाड़ वाले इलाकों में दिल्ली पुलिस की तरफ से खास अलर्ट है और चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


ड्रोन से मॉनिटरिंग से लेकर आर्टिफिशियल रेन तक, गोपाल राय ने बताया प्रदूषण से निपटने के लिए क्या कर रही सरकार?