Delhi Deepotsav 2024: दिल्ली में 13 नवंबर 2024 की शाम को दीपोत्सव का आयोजन होगा. यह आयोजन देव दीपावली, गुरु पर्व, और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के पूर्व हो रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा आयोजित यमुना आरती में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शामिल होंगे. यह कार्यक्रम कश्मीरी गेट के पास पुनर्विकसित वासुदेव घाट पर मनाया जाएगा.
यमुना आरती आयोजन में 3,50,000 से अधिक दिये जलाए जाएंगे. इस आरती में विभिन्न क्षेत्रों से आए रहवासी, विद्यार्थी और कलाकार भाग लेंगे. कार्यक्रम में एक भव्य ड्रोन और लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही, वासुदेव घाट पर स्थित 'बारादरी' में भव्य राम दरबार का मंचन किया जाएगा.
मार्च 2024 में हुआ था उद्धाटन
मार्च 2024 में वासुदेव घाट का उद्घाटन किया गया था. उपराज्यपाल के मुताबिक इस दीपोत्सव का उद्देश्य शहर के लोगों को नदी के समीप लाना और उन्हें नदी की सफाई में भागीदार बनाना है. दिल्ली दीपोत्सव आध्यात्मिकता और पर्यावरणीय स्थिरता के संगम को प्रदर्शित करेगा. वासुदेव घाट भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. यहां पर देश के विभिन्न राज्यों से लाई गई मूर्तियां और कलाकृतियां शामिल हैं.
उपराज्यपाल दफ्तर के मुताबिक इस वर्ष की शुरुआत से घाट पर आयोजित होने वाली भव्य यमुना आरती, जो प्रति सप्ताह दो बार होती है, अब एक आकर्षक ड्रोन शो के साथ और भी भव्य बन जाएगी, जो आध्यात्मिक वातावरण को और भी दिव्यं करेगी. रोशनी, साउंड और गति के इस अद्भुत तालमेल से यह आयोजन सभी आगंतुकों के लिए एक यादगार क्षण होगा.
वासुदेव घाट की ये है खासियत
वासुदेव घाट में सुसज्जित उद्यान, कच्चे पैदल मार्ग आदि स्थान विकसित किए गए हैं, जिससे यह एक आदर्श सार्वजनिक हरित क्षेत्र के रूप में स्थापित हुआ है. यह घाट डीडीए द्वारा दिल्ली भर में विकसित किए जा रहे हैं. अन्य खुले सार्वजनिक स्थलों के समान तैयार किया गया है, जो न केवल पर्यावरण सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि लोगों को एक स्वच्छ और स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में भी प्रेरित करता है.
दिल्ली में बेटे ने की मां की चाकू से गोदकर हत्या, पापा को बुलाकर मांगी माफी, फिर मौके से हो गया फरार