Union Minister Corona positive: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. शाम को एक ट्वीट में भट्ट ने कहा, "मैं हल्के लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव हो गया हूं. खुद को घर में सबसे अलग कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, वे कृपया अपनी जांच करा लें." इससे पहले, राजनाथ सिंह ने घोषणा की कि वे कोविड संक्रमित हो गए हैं.


सिंह ने ट्वीट किया, मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें. भट्ट ने जवाब देते हुए, कहा : जल्द ही ठीक हो जाओ राजनाथ जी. आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.


ये बड़े नेता भी हुए पॉजिटिव
पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन राठौर भी सोमवार को कोविड से संक्रमित पाए गए. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर रविवार को संक्रमित पाए गए थे. हाल ही में कई केंद्रीय मंत्री कोविड से संक्रमित हो गए हैं. इनमें महेंद्र नाथ पांडे, रावसाहेब पाटिल दानवे, भारती पवार, नित्यानंद राय और एसपी सिंह बघेल शामिल हैं. बीजेपी सांसद वरुण गांधी और मनोज तिवारी भी कोविड संक्रमित हो गए थे. तिवारी, हालांकि, संक्रमण से उबर चुके हैं. शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.


ये भी पढ़ें:


Delhi Corona: दिल्ली में इन लोगों के लिए काल बन रही है कोरोना की तीसरी लहर, मरने वालों में इनका आंकड़ा सबसे ज्यादा


बिहार में ये कैसी लापरवाही? सावधान रहें! कोरोना ‘बांट’ देंगे आपके विधायक और डिप्टी कलेक्टर, देख लें गोपालगंज की ये तस्वीर