(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Degree Dikhao Campaign: दिल्ली से AAP ने की 'डिग्री दिखाओ' अभियान की शुरुआत, दूसरे दलों के नेता भी दिखाएंगे सर्टिफिकेट?
Atishi Degree News: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को 'डिग्री दिखाओ' कैंपेन की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने अपनी तीन डिग्रियों को मीडिया के माध्यम से देश के सामने रखा.
Atishi Press Conference: देश के अलग-अलग पार्टी नेताओं को क्या अपनी वास्तविक डिग्री जनता के सामने रखना होगा? जी हां! यह सुनकर आप बेहद हैरान हो गए होंगे. वैसे देश के बदलते सियासी दौर में अब शैक्षणिक योग्यता का भी प्रभाव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर एक-दूसरे पर जारी है. रविवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से दिल्ली (Delhi) से 'डिग्री दिखाओ' कैंपेन की शुरुआत की गई. इसके तहत आप के नेता देश के सामने अपनी असली शैक्षणिक योग्यता यानी डिग्री को रखेंगे. वहीं आप की ओर से बीजेपी (BJP) सहित देश के अन्य पार्टी नेताओं से भी अपील की गई है कि वह देश के सामने अपनी डिग्री को रखें.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने 'डिग्री दिखाओ' कैंपेन की शुरुआत की. इसके माध्यम से उन्होंने जानकारी दी कि रविवार से आप के नेता देश के सामने अपनी डिग्री को रखेंगे. उन्होंने स्वयं अपनी तीन डिग्रियों को मीडिया के माध्यम से देश के सामने रखा, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमए और अन्य डबल एमए की डिग्री देश के सामने रखा. साथ ही देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपनी डिग्री को जनता के सामने रखें. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से खासतौर पर अपील की, कि वह भी अपनी असली डिग्री को जनता के सामने रखें.
पीएम की डिग्री को लेकर नहीं थम रहा विवाद
आप नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर लगातार सवाल खड़ा किया जा रहा है. भ्रष्टाचार आरोप मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने पीएम की शैक्षणिक योग्यता को लेकर पिछले दिनों देश के नाम चिट्ठी लिखी थी. वहीं कुछ ही हफ्ते पहले गोपाल राय की ओर से 11 भाषाओं में पीएम की शैक्षणिक योग्यता को लेकर विरोध जताते हुए पोस्टर जारी किया था. इसके बाद बीजेपी ने भी इस मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों का फौज खड़ा करने वाली आप का यह नया ड्रामा है, जिसके माध्यम से देश और दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाया जा सके.
ये भी पढ़ें- Sharjeel Imam: दिल्ली हाईकोर्ट में कल होगी शरजील इमाम की जमानत अर्जी पर सुनवाई, जानें- क्या है आरोप?