Weather News Today: इस बार फरवरी में मौसम (Weather) का मिजाज पिछले साल की तुलना में तेजी से बदल रहा है. उत्तर व पश्चिमोत्तर भारत के कई इलाकों में पारा अभी से अपना रौद्र रूप दिखाने के लिए तैयार है. पश्चिमी तटीय इलाकों में लू जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो पहाड़ी इलाके भी फरवरी में ही गर्म हो गए हैं. शिमला, सोलन और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों पर ठंड का आनंद लेने पहुंचे टूरिस्टों को निराशा हाथ लगी है और वे वहां से लौटने लगे हैं. देश राजधानी दिल्ली (Delhi) में फरवरी में ही गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया.


जहां तक दिल्ली की बात है कि यहां पर फरवरी में 14 साल बाद इतनी गर्मी का लोगों को अहसास हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ​दक्षिण-पश्चिम राजस्थान (Rajasthan) और आसपास के अरब सागर क्षेत्र में वायुमंडल में मध्य स्तर में हवा का एंटी साइक्लोनिक तंत्र बन गया है. जिसकी वजह से तेजी से तापमान में बढ़ोतरी का नजारा देखने को मिल रहा है. फरवरी के माह में ही मौसम के रुख से लग रहा है कि इस बार गर्मी काफी लंबा रहने वाला है. 


Delhi में टूटा 14 साल पुराना रिकॉर्ड


अमूमन फरवरी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से काफी कम रहता है, लेकिन इस बार रविवार यानी 19 फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री तक पहुंच गया. ऐसा पिछले 14 साल में पहली बार हुआ कि फरवरी के शुरुआती 20 दिन में ही दिन का तापमान करीब 32 तक पहुंच गया. साल 2006 से 2022 तक 5 बार तापमान 30 डिग्री को पार किया है, लेकिन यह 20 फरवरी के बाद. साल 2006 में 26 फरवरी को पारा 34.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. इस बार 19 फरवरी को ही दिल्ली का तापमान 31.5 डिग्री तक पहुंच गया. 


जालौर में सर्वाधिक 37.7 डिग्री तापमान


वहीं, राजस्थान की बात करें तो वहां पर गर्मी दिल्ली से भी ज्यादा है. दिल्ली में तो फरवरी में मार्च की तरह गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन राजस्थान में फरवरी में अप्रैल-मई जैसी गर्मी का अहसास लोगों को अभी से होने लगा है. यानी राजस्थान में गर्मी ने अभी से तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. तापमन में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 9 स्थानों पर तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 38 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में एक ही दिन में तापमान में 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. जयपुर में पांच साल में दूसरी बार पारा फरवरी में 33 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 34 डिग्री से ज्यादा हो गया है. चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, डूंगरपुर और जालौर का दिन का पारा 34 डिग्री से अधिक रहा. सबसे ज्यादा तापमान जालौर का 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीती रात न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान डूंगरपुर  20.3 डिग्री सेल्सियस रहा. 


 यह भी पढ़ें: Delhi: 'हमले के समय अपने घर पर नहीं थे असदुद्दीन ओवैसी', शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस का पहला बयान