School Of Specialized Excellence: राजधानी दिल्ली को केजरीवाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज रविवार को रोहिणी सेक्टर 18 में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) समेत कई नेता मौजूद रहे.
बता दें कि मनीष सिसोदिया की कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद आतिशी मार्लेना को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बच्चों को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में दिल्ली की शिक्षा नीति को उच्च कोटि का बताया.
मुख्यमंत्री ने शेयर की 'स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस' की तस्वीर
स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की तस्वीर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली की शिक्षा क्रांति की चमक आज पूरी दुनिया देख रही है. उस चमक में आज एक और हीरा जुड़ गया. दिल्ली में आज से एक और शानदार ‘स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज़्ड एक्सीलेंस’ की शुरुआत हुई. हमारे इन स्कूलों में एक बार आकर ज़रूर देखिए, किसी भी बड़े प्राइवेट स्कूल से भी कहीं शानदार हैं ये."
कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए सिसोदिया का किया जिक्र
स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में ह्यूमैनिटीज और 21वीं सदी की स्किल्स की सिखाई जाती है. पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एलान किया था कि 'स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस' अब डॉ. बी.आर अंबेडकर के नाम पर होगा. बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने आपके एक संदेश भेजा है.
संदेश में कहा है कि मैं जहां भी हूं ठीक हूं, मेरे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो. केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को याद करते हुए कहा कि जेल के अंदर होते हुए भी आपकी शिक्षा और स्वास्थ्य की चिंता कर रहा है. आपको अच्छे नंबर लेकर आने चाहिए. भगवान सिसोदिया की परीक्षा ले रहा है.