Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर मेट्रो की सर्विस को लेकर दिल्ली मेट्र रेल कार्पोरेशन ने अहम जानकारी दी है. डीएमआरसी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सर एम. विश्वेश्वरैया मोती बाग से भीकाजी कामा प्लेस के बीच ट्रैक पर एक शख्स के आने की वजह से मेट्रोल सेवाओं में देरी हो गई है. DMRC ने एक ट्वीट में कहा- सर एम. विश्वेश्वरैया मोती बाग से भीकाजी कामा प्लेस के ट्रैक यात्री ट्रैक पर होने के कारण सेवाओं में देरी हो रही है. हालांकि अन्य सभी लाइनों पर सर्विस सामान्य है.


आधे घंटे तक सेवा प्रभावित
सोमवार दोपहर बाद करीब दो बजे एक शख्स के ट्रैक पर आ जाने के बाद मेट्रो आधे घंटे तक खड़ी रही. इस बीच विश्वेश्वरैया मोती बाग से भीकाजी कामा प्लेस के बीच मेट्रो प्रभावित रही. हांलाकि, जवानों ने शख्स को ट्रैक से हटाया और मेट्रो सर्विस को सुचारु कराया. वहीं इससे पहले रविवार को मैजेंटा लाइन पर बॉटनिकल गार्डन से जसोला विहार शाहीन बाग तक मेट्रो सर्विस में तकनीकी दिक्कत आ गई थी, हालांकि कुछ देर बाद सेवाएं सामान्य हो गईं थीं.






2 अक्टूबर को ब्लू लाइन पर हुई ती सेवा प्रभावित
वहीं इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने 2 अक्टूबर को अपने एक बयान में कहा, ‘‘ब्लू लाइन पर यमुना बैंक (Yamuna Bank) और अक्षरधाम (Akshardham) यानी लाइन-3/4 (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) के बीच पटरी पर मरम्मत के निर्धारित काम के कारण दो अक्टूबर 2022 (रविवार) को दोपहर तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.’’


ये भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट


दिल्ली: फेस-4 के सभी 27 स्टेशन होंगे सौर ऊर्जा से लैस, 2031 तक के लिए यह DMRC का यह है प्लान