Delhi Weather Update: दिल्ली से मानसून की विदाई हो चुकी है. इसका सीधा असर यह है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. दिन के समय लोगों को गर्मी से परेशानी होगी. इस बीच सूचना यह भी है दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली वालों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो सकता है. 


दरअसल, रियल टाइम डाटा के मुताबिक रविवार सुबह के समय नई दिल्ली एरिया में पीएम 2.5 का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मानकों से 3.1 गुना अधिक रहा. 


रविवार सुबह के समय दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई का स्तर औसत से ज्यादा दर्ज किया गया. जबकि कुछ दिनों पहले तक दिल्ली का औसत एक्यूआई 75 से 100 बीच रहता था, जो अब 160 से 200 के बीच रहने लगा है. 


आनंद विहार में एक्यूआई 420 


शनिवार को आनंद विहार में एक्यूआई 420 दर्ज किया गया था. शुक्रवार को मुंडका में एक्यूआई 320 दर्ज किया गया था. दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई लगातार 175 से 225 के बीच दर्ज हो रहा है. अगर यही हाल रहा तो इस बार दिवाली से पहले दिल्ली वालों के लिए सांस लेना मुश्किल होगा. 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 145 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. दिल्ली शनिवार को प्रदूषण का स्तर बुधवार की तुलना में आंशिक तौर पर बेहतर रहा. देर शाम को हवा चलने की वजह से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली. 


बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.


11 अक्टूबर तक गर्मी से राहत की संभावना कम 


मौसम विभाग ने राजधानी में रविवार को बादल छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 11 अक्टूबर तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान दिन का तापमान 35 से 36 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. 


दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. जबकि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 69 प्रतिशत दर्ज किया गया.


Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगा मामले में 11 आरोपी बरी, अदालत ने पुलिस की थ्योरी पर उठाए सवाल