दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में दिन व दिन बढ़ रही है और कोरोना के लगाता तीसरे दिन 1500 से अधिक मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 1530 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड के 18,183 टेस्ट हुए जिनमें से 1530 कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है, इस समय दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या साढ़े 5 हजार को पार कर गई है और अभी 5542 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.


इस समय दिल्ली में 3,783 मरीजों होम आइसोलेशन में हैं और 232 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोरोना के मामलों को नियंत्रण में रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है. रविवार को 37,501 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिव रेट की बात की जाए तो वह काफी बढ़ा है जो करीब 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. रविवार को कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी हो गई है, इससे पहले 28 जनवरी को राजधानी में कोविड संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी.


Badarpur Rape Case: बदरपुर में मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपी निकला HIV पॉजिटिव, सभी को देना चाहता था एड्स


पिछले दिनों के कोविड संक्रमण की बात करें तो दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1,534 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान तीन मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 7.71 प्रतिशत रही, शुक्रवार को दिल्ली में 1797 नए मामले दर्ज किए गए इस दौरान संक्रमण दर 8.18 पर्सेंट दर्ज हुआ था. राजधानी में बढ़ते कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क और मामलों पर नजर बनाए हुए है.


Delhi Traffic Updates: ED के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले ट्रैफिक पुलिस ने इन रूट्स पर लगाई रोक, जारी की यह एडवाइजरी