Delhi News: नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों को किराए में 10 फीसद की छूट मिलेगी. एनसीआरटीसी ने ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ मोबाइल ऐप के माध्यम से लॉयल्टी पॉइंट्स कार्यक्रम की शुरुआत की है. नई पहल का शुभारंभ 21 दिसंबर 2024 को एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर वरिष्ठ अधिकारियों और यात्रियों की मौजूदगी में किया.


आरआरटीएस कनेक्ट ऐप डाउनलोड करने वाले प्रत्येक नए उपयोगकर्ता को 500 लॉयल्टी पॉइंट्स दिए जा रहे हैं. इनकी वैल्यू 50 रुपये के बराबर हैं. यात्री आरआरटीएस कनेक्ट ऐप को अन्य यूजर तक रेफर कर अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट भी अर्जित कर सकते हैं. रेफर करने वाले और जिसे रेफर किया गया है, दोनों को 500 लॉयल्टी पॉइंट प्राप्त होंगे जिनका वैल्यू 50 रुपये के बराबर है. सभी अर्जित लॉयल्टी पॉइंट क्रेडिट होने की तारीख से एक वर्ष तक वैध रहेंगे. 


लॉयल्टी पॉइंट्स कार्यक्रम की जानें खासियत


-यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये के बदले 1 पॉइंट प्राप्त होगा
-प्रत्येक लॉयल्टी पॉइंट का मूल्य 0.10 (10 पैसे) है
-अर्जित पॉइंट्स का प्रयोग भविष्य में टिकट खरीदने के लिए किया जा सकेगा


नमो भारत टाइम्स न्यूजलेटर का अनावरण


एनसीआरटीसी ने द्वि-मासिक यात्री न्यूजलेटर नमो भारत टाइम्स का अनावरण किया है. न्यूजलेटर नमो भारत टाइम्स, एनसीआरटीसी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे ncrtc.in, rrts.co.in आदि पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. इसमें आरआरटीएस कनेक्ट ऐप भी शामिल है. न्यूजलेटर से नमो भारत के यात्रियों को एनसीआरटीसी की लॉन्च की जा रही नई स्कीमों और हालिया घटनाक्रमों के बारे में सूचनाएं एवं अपडेट मिल सकेगी.


'आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप की विशेषताएं


- लाइव ट्रेन ट्रैकिंग
- रीयल टाइम पार्किंग उपलब्धता
- स्टेशन नेविगेशन
- लास्ट-माइल कनेक्टिविटी विकल्प
- फीडर बस सेवाएँ
- स्टेशन सुविधाएँ
- प्रत्यक्ष सहायता
- खोया-पाया
- दिल्ली मेट्रो के लिए टिकट खरीदना


एनसीआरटीसी की नई पहल से नमो भारत यात्रियों को कई लाभ मिलेंगे. लाभ में किफायती, सुविधाजनक और बेहतर यात्रा अनुभव शामिल हैं. सभी सुविधाएं नमो भारत ट्रेन में यात्रा को और अधिक सुविधाजनक, आरामदायक और तनाव-मुक्त बनाती हैं, 


'पूर्वांचलियों को उजाड़ने...', MCD के अभियान पर AAP नेता संजय सिंह ने उठाए सवाल