Watch: पिता की मौत के बाद मां ने छोड़ा साथ, अब 10 साल का बच्चा रोल बेच संभाल रहा घर, आंसू ला देगी ये कहानी
Tilak Nagar Viral Boy: दिल्ली के तिलक नगर में 10 साल के जसप्रीत पिता की मौत के बाद Royal Roll Food Corner के नाम से ठेला चलाते हैं. जसप्रीत इससे हुई कमाई से अपना और अपनी बहन का ख्याल रखते हैं.
Delhi Tilak Nagar Boy Viral Video: कहते हैं न जब बात अपनों की हो, तो लोग कुछ भी कर जाते हैं. इस बात को दिल्ली के तिलक नगर का एक 10 साल का बच्चा सच साबित कर रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ठेले पर रोल बनाते हुए एक बच्चे का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक 10 साल का बच्चा जसप्रीत दिख रहा है, जिसने अपने पिता को खो दिया है और उसकी मां ने भी उसे छोड़ दिया है. ऐसे में बच्चे ने अपने और अपनी 14 साल की बहन के खर्चे के लिए तिलक नगर में रोल स्टॉल लगाने लगा.
वहीं एबीपी न्यूज ने जब जसप्रीत से बात की तो उसने बताया कि पापा की डेथ हो गई है और मां पंजाब चली गईं, क्योंकि उनके पिता के निधन के बाद वह यहां नहीं रहना चाहती थी. अब यहां वह और उसकी 14 साल की बहन रहते हैं. इसलिए वह अपने पिता के काम को फिर शुरू करते हुए Royal Roll Food Corner के नाम से ठेला चलाता है.
बच्चे ने पूछने पर बताया कि उसकी बहन स्कूल जाती है, लेकिन वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस स्टॉल को भी संभालता है. बच्चे ने कहा कि वह शाम को घर जाने के बाद ट्यूशन जाता है फिर उसके बाद रात में घर पर पढ़ाई करता है.
Watch | ये है ‘SUPER HERO’! पिता के निधन के बाद मां ने छोड़ा...10 साल का बच्चा संभाल रहा जिम्मेदारियां, 12 साल की बहन को पढ़ा रहा... दिल्ली के तिलक नगर में लगाता है Royal Roll Food Corner के नाम से ठेला..
— ABP News (@ABPNews) May 6, 2024
Address : Near Tilak Vihar Police station..Opp. Sunny juice,Tilak Nagar,… pic.twitter.com/4aH3eYlf4p
लोगों ने बताया 'असली हीरो'
बता दें 10 साल के जसप्रीत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों ने उनपर पर खूब प्यार लुटाया. कई यूजर्स ने जसप्रीत की खूब तारीफ भी की है. एक कमेंट में लिखा था कि "भाई के पिता ने एक सच्चे योद्धा को जन्म दिया." एक दूसरे यूजर ने कहा कि "इस असली दुनिया में असली हीरो." एक अन्य यूजर ने लिखा कि “इतना बहादुर छोटा लड़का.” कुछ लोगों ने उसके स्टॉल पर जाकर जसप्रीत की मदद करने के लिए भी कहा.
एक यूजर ने कहा "मैं बच्चे से मिलूंगा और मदद करने की कोशिश करूंगा. इसके साथ-साथ अनगिनत यूजर्स ने बच्चे को "असली हीरो" बताया. बता दें जसप्रीत के वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा 'अगर किसी के पास इस बच्चे का कॉन्टैक्ट नम्बर हो तो साझा करें. हमारी महिंद्रा फाउंडेशन टीम पता लगाएगी कि उसकी पढ़ाई में कैसे सपोर्ट कर सकते हैं.'