Delhi News: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से विद्यार्थियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया है. कुछ जगहों पर परीक्षाएं भी अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिराबट जरूर देखी जा रही है लेकिन राज्य सरकार ने अभी स्कूलों को खोलने का कोई भी फैसला नहीं लिया है.


दिल्ली में लागू हुआ 100-दिवसीय रिमोट रीडिंग प्रोग्राम


दिल्ली में मौजूदा कोरोना संक्रमण की उछाल के बीच नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 100-दिवसीय रिमोट रीडिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है. जिसमें एक बार फिर बच्चों के लिए घर पर काम करने के लिए साप्ताहिक वर्कशीट शामिल है. केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 1 जनवरी को इस अभियान शुरू किया गया था और इस सप्ताह से दिल्ली के सरकारी और नगर निगम के स्कूलों में इसे लागू किया जा रहा है.


एससीईआरटी ने बच्चों के लिए तैयार की वर्कशीट


चूंकि शहर में तेजी से फ़ैल कोरोना संक्रमण को लेकर बच्चे स्कूलों से दूर हैं और उसकी पढाई-लिखे पर भी बुरा असर पड़ रहा है, इसलिए बुनियादी शिक्षण उपकरण राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एक वर्कशीट तैयार की है, जिसका उद्देश्य उन्हें बोलना, सुनना, पढ़ना, लिखना और संख्यात्मक गतिविधियां कराना है ताकि स्कूल बंद होने के बावजूद भी उनकी मूलभूत सीखने की क्षमता में कोई बाधा न हो. जानकारी के मुताबिक, इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को एक सप्ताह में छह वर्कशीट दी जाएंगी. इसमें हिंदी, अंग्रेजी और संख्यात्मकता (Numeracy) शामिल हैं. साथ ही शॉर्ट स्टोरी, कविता और गीत भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


Delhi Covid Restrictions: दिल्ली के व्यापारियों की मांग, ऑडइवन को किया जाए खत्म, कोरोना नियमों का करेंगे पालन


Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटी, पिछले 24 घंटे में आए 12 हजार से कम मामले