Delhi University Exams 2022: DU की परीक्षाओं में 7 जून तक नकल के 115 मामले, यूनिवर्सिटी उठाएगी ये कदम
2019 में ऑफलाइन माध्यम से हुई परीक्षाओं के दौरान सामने आए मामलों की तुलना में नकल के मामले काफी कम हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय का परीक्षा सत्र 18 जून को समाप्त हो रहा है.
Delhi University Exams 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय की परीक्षाओं (DU Exams) में सात जून तक नकल के लगभग 115 मामले सामने आ चुके हैं. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के चलते दो साल बाद मई में पहली बार विश्वविद्यालय के द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से शुरू हुईं. अधिकारी के मुताबिक साल 2019 में हुईं ऑफलाइन परीक्षाओं के दौरान सामने आए नकल के मामलों की तुलना में इस साल मामलों की संख्या ''काफी कम'' है. डीन (परीक्षाएं) डी एसरावत ने कहा, ''अब तक (मंगलवार तक) नकल के 115 मामले दर्ज किये गए हैं.
परीक्षा के दैरान हुई धांधली का मामला
नकल मामले बहुत अधिक नहीं हैं बल्कि 2019 में ऑफलाइन माध्यम से हुई परीक्षाओं के दौरान सामने आए मामलों की तुलना में काफी कम हैं.'' दिल्ली विश्वविद्यालय का परीक्षा सत्र 18 जून को समाप्त हो रहा है. रावत ने कहा, ''परीक्षाओं के बाद अनियमितता में शामिल छात्रों को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.
नकल मामले में पत्र भेज सवालों की झड़ी
छात्रों को अपनी बात रखने का एक अवसर दिया जाएगा. समिति की तरफ से भी मामले की सुनवाई की जाएगी.'' उन्होंने कहा कि समिति नियमों और अपराध की गंभीरता के आधार पर दंड का फैसला लेगी. रावत ते मुचाहित कहा, ''गंभीर मामलों में छात्र को सेमेस्टर के सभी विषयों की परीक्षा दोबारा देने के लिये कहा जाएगा.