Delhi Covid-19 Data: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड -19 के 118 नए मामले दर्ज किए गए और इस जानलेवा संक्रमण से एक की मौत हो गई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.19% हैं. वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट के सात नए मामलों की भी पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बाद, दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 64 मामले दर्ज किए गए हैं.


दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक ये है पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड की स्थिति



  • सक्रिय मामलों की संख्या- 118

  • ठीक हुए मरीज- 57

  • कोराना से मौत- 1

  •  कोरोना संक्रमण दर- 0.19 फीसदी


दिल्ली में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 14 लाख से ज्यादा हुई


राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.047 फीसदी है. वहीं कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी दर 98.21 फीसदी है. नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 14 लाख 42 हजार 633 हो गई है. अब तक इलाज के बाद 14 लाख 16 हजार 846 मरीज डिसचार्ज किए जा चुके हैं.


दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 204 है


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हुए कुल 56 हजार 54 RTPCR या CBNAAT या True Nat  टेस्ट किए गए हैं. अब तक यहां कुल 3 करोड़ 22 लाख 26 हजार 303 टेस्ट किए जा चुके हैं. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 204 है. वहीं दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.


ये भी पढ़ें


Consumer Protection Act: 'अगर ठगे गए हैं तो शिकायत तुरंत जिला उपभोक्ता अदालत में करें, अच्छी गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स पाना आपका अधिकार है'


MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 283 पदों पर निकाली भर्ती, स्टेट सर्विस एग्जाम के माध्यम से होगा चयन