Delhi News: ट्रैफिक जाम के मामले में दुनिया का 11वां सबसे बड़ा शहर है दिल्ली, Annual Traffic Index रिलीज
Delhi Traffic Congestion: राजधानी दिल्ली (Delhi) में ट्रैफिक (Traffic) जाम फिर से बढ़ने लगा है. शहर में जाम कोविड (Covid-19) पूर्व की स्थिति में पहुंचने लगा है.
Traffic Congestion in Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) में ट्रैफिक (Traffic) जाम फिर से बढ़ने लगा है. कोरोना के बाद गाइडलाइन में हुए बदलाव से ट्रैफिक जाम (Traffic Congestion) कोविड (Covid-19) पूर्व की स्थिति में आने लगा है. ऐसे में 2021 के दौरान दिल्ली जाम के मामले में दुनिया का 11वां सबसे बड़ा शहर हो गया है. इससे पिछले साल के मुकाबले दिल्ली की रैंकिंग में आठवें पायदान पर था.
क्या है 2021 रिपोर्ट में
बुधवार को वैश्विक भौगोलिक टेक्नोलॉजिकल (Global Geolocation Technology) विशेषज्ञ टॉमटॉम ने 11वां वार्षिक ट्रैफिक इंडेक्स (11th annual Traffic Index) जारी किया. ये रिपोर्ट 2021 के दौरान 58 देशों के 404 शहरों पर आधारित है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2021 के दौरान जाम के लेवल 48 फीसदी रहा. जबकि ये लेवल 2020 में 47 फीसदी और 2019 में 56 फीसदी था. यानि दिल्ली में जाम न होने के दौरान यात्रा करने पर लगने वाले समय से सामान्य तौर पर 48 फीसदी ज्यादा समय लगा. ऐसे में अगर किसी बिना ट्रैफिक जाम के किसी जगह जाने में 30 मिनट लगता है तो इस दौरान 14 मिनट ज्यादा लगा. इस रिपोर्ट की मांनें तो दिल्ली में शाम के समय में ये लेवल 77 फीसदी पर रहा जबकि सुबह के जाम के समय ये लेवल 53 फीसदी पर था.
कब रहा सबसे ज्यादा जाम
ट्रैफिक इंडेक्स (Traffic Index) से जुड़ी ये रिपोर्ट बताती है कि 2021 में 21 अगस्त शनिवार के दिन सबसे ज्यादा औसत जाम का लेवल 77 फीसदी रहा. तब शहर में 139 एमएम बारिश हुई थी. वहीं अगर महीनों के हिसाब से बात करें तो सितंबर में सबसे ज्यादा 56 फीसदी, अक्टुबर में 54 फीसदी और दिसंबर में 53 फीसदी जाम रहा. जबकि सबसे कम जाम अप्रैल और मई के दौरान 38 फीसदी और 15 फीसदी रहा. इस समय राजधानी में दुसरी लहर पूरी पीक पर थी.
ये भी पढ़ें-