(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: सरकारी स्कूलों में 11वीं के नॉन प्लान एडमिशन रजिस्ट्रेशन शुरू, दो चरणों में होगी प्रवेश प्रक्रिया
Delhi School Admission: नॉन प्लान एडमिशन के तहत वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जो निजी स्कूल या NIOS बोर्ड से 10वीं पास कर चुके हैं. इसमें सरकारी स्कूल से 10वीं पास स्टूडेंट्स पात्र नहीं होंगे.
Delhi News: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11वीं में नॉन प्लान एडमिशन (11th Non-plan admission admission) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 31 मई से शुरू हुआ यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. दोनो चरणों में रजिस्ट्रेशन के बाद चयनिय स्टूडेंट्स को स्कूल आवंटित किए जाएंगे और फिर डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा.
शिक्षा निदेशालय ने इसके संबंध में सभी स्टूडेंट्स और अभिभावकों को दिशानिर्देश जारी किए हैं. निदेशालय ने कहा कि, एडमिशन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को आनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा. पहला चरण आठ जून को समाप्त होगा. इसमें चयनित स्टूडेंट्स को 16 जून को स्कूल आवंटित किए जाएंगे. इसके बाद 17 जून से 24 जून तक स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराना होगा.
26 जून से पांच जुलाई तक दूसरे चरण के लिए होगा रजिस्ट्रेशन
इसके बाद दूसरे चरण के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. इस चरण में 26 जून से पांच जुलाई तक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इसके तहत चयनित स्टूडेंट्स को 14 जुलाई को स्कूल आवंटित किए जाएंगे. इसके तहत स्टूडेंट्स को 15 जुलाई से 24 जुलाई तक डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराना होगा.
सरकारी स्कूल से 10वीं पास स्टूडेंट्स नहीं होंगे पात्र
नॉन प्लान एडमिशन के तहत केवल वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जो निजी स्कूलों से या एनआइओएस बोर्ड से 10वीं पास कर चुके हैं. इस एडमिशन प्रक्रिया के लिए सरकारी स्कूल से 10वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स आवेदन के पात्र नहीं होंगे. एडमिशन में एससी, एसटी, ओबीसी, कश्मीरी विस्थापित, राष्ट्रीय खेलों में स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को न्यूनतम पात्रता अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी.