Delhi News: दिल्ली में 12 से 15 साल के बच्चों के कोरोना टीकाकरण की नहीं बढ़ी रफ्तार, अब तक इतने बच्चों ने लगवाई वैक्सीन
दिल्ली में 12 से 14 साल के बच्चों के लगने वाले कोरोना टीकाकरण की रफ्तार अभी भी बढ़ी नहीं है. पांच दिन बाद दिल्ली में सोमवार तक 25,000 बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है.
दिल्ली में 12 से 14 साल के बच्चों के लगने वाली कोविड वैक्सीन की रफ्तार बढ़ नहीं रही है. शरुआती दिनों में वैक्सीन की रफ्तार धीमी रही थी और फिर पांच दिन बाद सोमवार तक दिल्ली में 25,000 बच्चों को कोविड टीकाकरण किया गया. कोविड टीके की धीमी रफ्तार को लेकर कहा कि टीकाकरण केद्रों पर कम बच्चे आ रहे हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 12 से 15 साल के आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के पहले दिन 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर केवल 3,800 बच्चों को वैक्सीन लगी थी. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 16 से 18 मार्च के बीच दिल्ली में 12-15 आयु वर्ग के 7,844 बच्चों को टीका लगा और 19 से 21 मार्च के बीच 17,603 बच्चों को टीका लगाया गया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो टीकाकरण केंद्रों में बच्चे काम आ रहे हैं, हालांकि उन्हें उम्मीद है कि टीकाकरण की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ जाएगी. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए टोकन के माध्यम से टीकाकरण अभियान शुरू किया था. होली की वजह से टीकाकरण केंद्रों पर इतने बच्चे नहीं आ रहे हैं जितनी उम्मीद थी.
दिल्ली में इस समय 12 से 15 साल के आयु वर्ग के बच्चों की वैक्सीन के लिए 140 टीकाकरण केंद्र हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि 12 से 15 साल आयु वर्ग के बच्चे कक्षा 6-9 में हैं. ये बच्चे टीकाकरण केंद्र तक आने के लिए अपने माता-पिता या परिवार पर निर्भर हैं. केंद्र को दी गई रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 12 से 15 साल के आयु वर्ग में कम से कम 615,000 बच्चे हैं. इन आयु वर्ग के बच्चों को जैविक ई लिमिटेड द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जा रही है.