Delhi: दिल्ली के बदरपुर इलाके में 12 साल के स्कूली छात्र की हत्या, नाले में इस हालत में मिला शव
Delhi Police News: पुलिस ने बताया कि दिल्ली के बदरपुर इलाके में खाटू श्याम पार्क और ताजपुर रोड गांव के बीच जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो स्कूल यूनिफॉर्म पहने लड़के का शव नाले में पड़ा मिला.
![Delhi: दिल्ली के बदरपुर इलाके में 12 साल के स्कूली छात्र की हत्या, नाले में इस हालत में मिला शव Delhi 12-year-old school Student murdered in Badarpur area Police recover body from a drain ANN Delhi: दिल्ली के बदरपुर इलाके में 12 साल के स्कूली छात्र की हत्या, नाले में इस हालत में मिला शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/d862efa1102940b2f6357152d838e68b1682688938558649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर (Badarpur) इलाके में एमसीडी (MCD) स्कूल के आठवीं कक्षा के एक छात्र की कथित तौर पर दो लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. मृतक की पहचान 12 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है. वह मोलरबंद गांव के बिलासपुर छावनी (Bilaspur Cantonment) का रहने वाला है.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि वह ताजपुर पहाड़ी इलाके में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से चलाए जा रहे स्कूल का छात्र था. पुलिस ने बताया कि खाटू श्याम पार्क और ताजपुर रोड गांव के बीच जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो स्कूल यूनिफॉर्म पहने लड़के का शव नाले में पड़ा मिला. मौके पर पुस्तकों और अन्य अध्ययन सामग्री से भरा एक स्कूल बैग भी मिला.
सिर पर पत्थर मार कर हत्या की आशंका
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने कहा कि स्कूल बैग से करीब छह गज की दूरी पर खून से सने चार-पांच पत्थर और खून से सना एक सूती तौलिया भी मिला है. उन्होंने कहा कि इन सभी वस्तुओं को कब्जे में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर के निरीक्षण के दौरान छात्र के सिर पर कई चोटें देखी गईं.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि यह घाव एक कुंद वस्तु के कारण हुई थी. वहीं, पास में खून से सने पत्थरों की मौजूदगी से संकेत मिलता है कि पत्थरों का इस्तेमाल भी संभवतः इस अपराध को अंजाम देने में किया गया था. उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान की कोशिशें तेज कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है कि छात्र की हत्या दो लोगों ने की है.
ये भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में मास्टरबेशन के वायरल वीडियो को DCW चीफ ने बताया 'घिनौना', उठाया ये कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)