दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री काफी संख्या तक बढ़ी है. इस साल के पहले तीन महीनों में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री साल 2021 में बेचे गए वाहनों की कुल संख्या से भी उपर चली गई है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. साल 2022 में जनवरी से मार्च के बीच, दिल्ली में 7,632 इलेक्ट्रिक बाइक बेचे गए हैं जिनमें जनवरी में 1,758, फरवरी में 2,384 और मार्च में 3,490 वाहनों की बिक्री हुई है. वहीं साल 2021 में 7,558 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कई गई थी.
वहीं साल 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो इस साल जनवरी और मार्च के बीच दिल्ली में 13,941 ईवी बेचे गए. जिनमें से जनवरी में 3,405, फरवरी में 4,547 और मार्च में 5,989 वाहन बेचे गए हैं. पिछले साल जनवरी में दिल्ली में बिकने वाले 49,010 वाहनों में से 2.9 प्रतिशत ईवी थे, जो फरवरी में बेचे गए 44,597 वाहनों में से 3.6 प्रतिशत हो गए. इसके बाद पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 35,869 वाहनों की बिक्री 10.6 प्रतिशत पर थी.
दिल्ली में वर्तमान समय में 825 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट हैं और 165 से अधिक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं. बता दें कि पिछले साल पेट्रोल से इलेक्ट्रिक बाइक पर स्विच करने वाले बैंक में काम करने वाले राजेश शर्मा ने कहा कि यह बदलाव बहुत फायदेमंद रहा है. मेरी बाइक तीन-चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और इससे मेरी बिजली की खपत में 100 यूनिट की अतिरिक्त खपत होती है, लेकिन इससे मेरा बिजली का बिल 1,000 प्रति माह से कम हो जाता है.