दिल्ली में फ्लाइट सर्विस पर खराब मौसम का असर, 13 विमान जयपुर डायवर्ट
Delhi Air Pollution: दिल्ली में खराब मौसम के चलते 14 उड़ानों के रूट को किया गया डायवर्ट. राजधानी दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण एयर इंडिया से लेकर स्पाइसजेट की उड़ानों का बदला गया शेड्यूल.
New Delhi: दिल्ली में खराब मौसम के कारण विमान संचालन प्रभावित होने के वजह से सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर कुल 14 विमानों के रूट को डायवर्ट किया गया और कई विमान के उड़ान में देरी भी हुई. एक अधिकारी यह जानकारी दी, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो ने यात्रियों को एक्स के माध्यम से बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती है. प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण उड़ानों में दिक्कत आ रही है.
14 उड़ानों के रूट डायवर्ट
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि 14 उड़ानों में से 13 को जयपुर और 1 को देहरादून की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. उड़ानों का डायवर्सन सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच हुआ. कुछ विमान पायलटों को कैट III संचालन के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया था, जिस वजह से उड़ानों को डायवर्ट किया गया. सरल शब्दों में समझाएं तो कैट III प्रशिक्षित विमान पायलटों को कम दृश्यता की स्थिति में विमान को उड़ाने या लैंडिंग की अनुमति नहीं होती है.
विजिबिलिटी से प्रभावित उड़ानें
दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रदूषण की वजह से कम दृश्यता है. दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार की सुबह एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं. DIAL इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जो रोजाना 1400 से ज्यादा उड़ानों की आवाजाही पर ध्यान देता है. इससे यात्रियों को उड़ानों से जुड़ी अपडेट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की भी सलाह दी. दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में आज खराब दृश्यता की वजह से दिल्ली से आने और जाने वाली उड़ानों के संचालन को प्रभावित कर रही है.
एअर कंपनियों ने किया पोस्ट
एअर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, मेहमानों को घर से जल्दी निकलने की सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे की ओर जल्दी निकलें, क्योंकि धीमी गति से यातायात आपके आवागमन में देरी कर सकता है. वही स्पाइसजेट ने सोमवार को सुबह सुबह पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब दृश्यता की वजह सभी उड़ानों के प्रस्थान और आवागमन में देरी हो सकती है. इंडिगो ने भी रविवार देर रात एक पोस्ट में कहा, दिल्ली में विजिबिलिटी की वजह से उड़ानों के शेड्यूल में देरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- BJP के पूर्व विधायक अनिल झा AAP में शामिल, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता