Delhi Boy Died Due To Electric Shock: दिल्ली में क्रिकेट खेलते समय 13 साल के एक लड़के की करंट लगने से मौत हो गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में क्रिकेट खेलने के दौरान बिजली के खंभे के संपर्क में आने से लड़के की करंट लगने से जान चली गई. पुलिस ने इस हादसे के बारे में रविवार (11 अगस्त) को जानकारी दी है.


पुलिस डिप्टी कमिश्नर (Outer) जिमी चिराम ने कहा, "हमें शनिवार दोपहर 1.27 बजे रणहौला पुलिस स्टेशन में बिजली के झटके से एक लड़के की मौत के संबंध में पीसीआर कॉल मिली. टीम को पता चला कि कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट खेल रहा लड़का गौशाला में बिजली ले जाने वाले लोहे के खंभे के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गया.''


बताया जा रहा है कि राजधानी केे कोटला विहार फेज-2 में एक 13 साल का लड़का क्रिकेट खेल रहा था और वो ग्राउंड के कोने से बॉल लेने के लिए गया था. इसी दौरान वहां बनी गौशाला के पास बिजली तार वाले खंभे से संपर्क में आ गया और फिर करंट लगने से गिर पड़ा. जानकारी के मुताबिक करंट लगने के बाद लड़के को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


अभी हाल ही में दिल्ली में करंट लगने का एक और मामला सामने आया था. दिल्ली के साउथ पटेल नगर इलाके में बारिश के दौरान पीजी के पास लोहे के गेट में करंट आने से यूपीएससी की तैयारी कर रहा एक छात्र इसकी चपेट में आ गया था. इस घटना में युवक की जान चली गई थी. 


इस हादसे के बाद वहां जमकर हंगामा भी हुआ था. मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक वो पिछले कुछ सालों से राष्ट्रीय राजधानी के पटेल नगर में रहकर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहा था.


ये भी पढ़ें:


Chinese Manjha: चीनी मांझे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12143 रोल बरामद, चार गिरफ्तार