Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले अब तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो राजधानी में फिर 1 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. वहीं संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई है. हालांकि मामले बेशक बढ़ रहे हैं लेकिन राहत की बात ये है कि अस्पताल में भर्ती (Hospitalisation) होने की दर अभी भी कम बनी हुई है.
बुधवार को 1 हजार 354 नए मामले किए गए दर्ज
वहीं दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में बुधवार को 1 हजार 354 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए. इस अवधि के दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. इसी के साथ बुधवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.64% हो गया है. बुधवार को दर्ज किए गए नए मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 संक्रमण का आंकड़ा 18 लाख 88 हजार 404 हो गया है. वहीं अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 26,177 हो गई है.
मंगलवार को भी कोरोना से एक मरीज की हुई थी मौत
मंगलवार को, राजधानी में 1 हजार 414 नए कोविड -19 के मामले दर्ज किए गए थे. वहीं सकारात्मकता दर 5.97 प्रतिशत रही. संक्रमण की वजह से मंगलवार को भी एक मरीज की मौत हुई थी. सोमवार की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 76 नए मामले दर्ज किए गए थे और पॉजिटिविटी रेट 6.42% था.
ये भी पढ़ें