Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में आए 1365 नए मामले, 6.35% हुआ पॉजिटिविटी रेट
Covid-19: दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी राजधानी में कोविड-19 के 1365 नए मामले दर्ज किए गए.
Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोविड-19 (Covid-19) के 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को भी 1 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए थे. हालांकि राहत की बात ये है कि गुरुवार को कोरोना के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.
गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1365 नए मामले दर्ज किए गए
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को संक्रमण के 1 हजार 365 नए मामले सामने आए. इस अवधि के दौरान कोरोना से शून्य मृत्यु दर्ज की गई. इसी के साथ गुरुवार को शहर का पॉजिटिविटी रेट 6.35 फीसदी हो गया. वहीं बुधवार को दिल्ली में कुल 21 हजार 501 टेस्ट किए गए थे.
बता दें कि राजधानी में नए मामले सामने आने के बाद अब कोविड -19 संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 18 लाख 89 हजार 769 हो गया, जबकि मरने वालों की संख्या 26 हजार 177 हो गई है.
दिल्ली में बुधवार और मंगलवार को कोरोना से हुई थी एक-एक मौत
वहीं दिल्ली में बुधवार को 1 हजार 354 मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान सकारात्मकता दर 7.64% रही और संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत भी हुई. मंगलवार की बात करें तो राजधानी में संक्रमण के 1 हजार 414 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 5.97% सकारात्मकता दर रही और मरीज की मौत भी हुई थी.
दिल्ली के अस्पतालों में 192 कोविड मरीज भर्ती
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में होम आइसोलेशन में 4189 मरीज हैं. वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीज की संख्या 192 है. दिल्ली में अब तक 3 करोड़ 79 लाख 64 हजार 658 टेस्ट किए जा चुके हैं. दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में कोविड बेड्स की संख्या 9593 है. इसमें से 208 बेड इस्तेमाल में हैं और 9385 खाली हैं. इसी तरह डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर्स में कुल 825 बेड्स हैं जिसमें से एक भी इस्तेमाल में नहीं हैं और सभी खाली हैं.
ये भी पढ़ें