दिल्ली में गर्मी का टूटा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, 32 दिन दर्ज हुआ 40 डिग्री तापमान, आगे कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Temperature: दिल्ली में गर्मी से राहत के आसार कम हैं. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक हीटवेव जारी रहने की संभावना है. मॉनसून आने पर गर्मी से राहत का अनुमान.
![दिल्ली में गर्मी का टूटा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, 32 दिन दर्ज हुआ 40 डिग्री तापमान, आगे कैसा रहेगा मौसम? Delhi 14 year old heatwave record broken 32 day recorded 40 degree temperature since1 May 2024 दिल्ली में गर्मी का टूटा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, 32 दिन दर्ज हुआ 40 डिग्री तापमान, आगे कैसा रहेगा मौसम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/bfb9f2b2ac32a10b2c3388e1a26666a71718000855426645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather News: दिल्ली की गर्मी इस बार लोगों को पूरी तरह से झुलसाने को बेताब है. मई के शुरुआती दिनों से आसमान से आग के गोलों की बारिश का सिलसिला मिड जून में भी जारी है. चिंता की बात यह है कि दिन के समय चिलचिला देने वाली गर्मी से आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना नहीं है. लोगों को मॉनसून आने का इंतजार है, लेकिन उसमें भी अभी 15 दिनों से ज्यादा समय बाकी है. यानी तब तक दिल्ली वालों को प्रचंड गर्मी से खुद ही बचके रहना होगा. आईएमडी के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक दिल्ली में हीटवेव के साथ तेज गर्म हवाएं चलेंगी और हवा में नमी आने का भी पूर्वानुमान है.
टीओआई ने दिल्ली की भीषण गर्मी को लेकर आईएमडी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया है कि एक मई से 10 जून के बीच 40 दिनों में 32 दिन दिल्ली में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. दिनों में हिसाब से यह पछले 14 साल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. पिछले 14 साल इतने लंबे समय तक 40 डिग्री से ज्यादा गर्मी कभी रिकॉर्ड नहीं किया गया. इतना ही नहीं, मई 14 से जून 10 के दरम्यान 28 दिन तापामन 40 डिग्री से ज्यादा रहा. यह एक माह के दौरान 14 सालों में सबसे ज्यादा है.
बारिश की न करें उम्मीद
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली वाले गर्मी से राहत की उम्मीद न करें. 15 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. उसके बाद भी बारिश के संकेत कम है.
अभी और तपाएगी दिल्ली
आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में दिन का तापमान 44 से 45 डिग्री सेज्यादा रहने की संभावना है. साथ ही दिन के समय 25 से 40 किलोमीटर प्रति धंटे की रफ्तार से तेज और गर्म हवाएं चलेंगी. बता दें कि पिछले मई में रुक-रुककर काफी बारिश हुई थी. तापमान से भी दिल्ली वालों को राहत मिली थी.
पीएम मोदी की शपथ के बाद सोमनाथ भारती ने सिर मुंडवाने से किया इनकार, बोले- 'मैंने कहा था कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)