दिल्ली: स्कूल के बाहर मामूली विवाद में 14 साल के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, हिरासत में 7 नाबालिग
Delhi Crime News: दिल्ली के शकरपुर में राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 2 (आरएसबीवी-2) के बाहर चाकूबाजी की घटना में 14 साल के छात्र ईशु गुप्ता की कुछ छात्रों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
Delhi News: दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. शकरपुर इलाके के एक सरकारी स्कूल के 14 साल के छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में सात नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, यह वारदात 3 जनवरी को दिल्ली के शकरपुर इलाके में राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-2 के बाहर हुई.
पुलिस के मुताबिक, 14 साल का छात्र ईशू गुप्ता अपनी एक्स्ट्रा क्लासेस करके लौट रहा था. इसी दौरान उसका एक अन्य छात्र के साथ विवाद हो गया देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि छात्र और उसके 3-4 साथियों ने मिलकर स्कूल के गेट के बाहर ईशू पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में ईशू घायल हो गया और जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस हिरासत में 7 नाबालिग
थाना शकरपुर पुलिस, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड और स्पेशल स्टाफ की टीमों को हमलावरों को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर सात नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ईशु गुप्ता अपने परिवार के साथ गणेश नगर में रहता था. परिवार में माता पिता और अन्य सदस्य है. वह शकरपुर स्थित दिल्ली सरकार के राजकीय सर्वोदय विद्यालय में नौंवी कक्षा में पढ़ाई करता था. बता दें यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है. इससे पहले भी दिल्ली में कई बार चाकूबाजी की घटना देखने को मिल चुकी है. बीते दिनों मात्र चंद पैसों के लिए एक दोस्त ने अपने दोस्त का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: 'BJP को तो वादे पूरे करने में लग जाएंगे 200 साल', PM मोदी पर अरविंद केजरीवाल का जवाबी हमला