Crime in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कानून-व्यवस्था (Law & Order) हमेशा से चिंता का विषय रहा है. वहीं दिल्ली में 2021 में अपराधिक मामलों का आंकड़ा बढ़ गया है. दरअसल दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Police Commissioner Rakesh Asthana)  ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल की तुलना में वर्ष 2021 में अपराधों में 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.  उन्होंने कहा कि अपराध दर में यह वृद्धि 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान कम संख्या में मामले दर्ज किए जाने की वजह से है.


दिल्ली में अपराध बढ़ने को लेकर क्या कहते हैं आकंड़े?



  • पुलिस ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2020 में 2,66,070 मामले दर्ज किए गए जबकि 2021 में यह संख्या 3,06,389 रही.

  • 2020 में जघन्य अपराध के 5,413 मामलों की तुलना में 2021 में 5,740 मामले दर्ज किए गए.

  •  पिछले साल, 2,87,563 मामले 'अन्य भादंसं धाराओं' (चोरी, डकैती, सेंधमारी) के तहत दर्ज किए गए थे.

  •  'कुल भादंसं' (जघन्य और चोरी) के तहत 2,93,303 मामले तथा 'स्थानीय और विशेष कानूनों' (हथियारों से संबंधित अपराध, एनडीपीएस) के तहत 13,086 मामले दर्ज किए गए.

  • 2021 में दर्ज किए गए लगभग 70 प्रतिशत अपराध सेंधमारी, लूटपाट और चोरी के थे.

  • 2020 में छिनैती के 7,965 मामले सामने आए और 2021 में ऐसे 9,383 मामले दर्ज किए गए जो 15 प्रतिशत अधिक हैं.

  • छिनैती के मामलों में गिरफ्तारी में भी 13 फीसदी का इजाफा हुआ है.


दिल्ली में 2021 में 17 प्रतिशत ज्यादा हुई गिरफ्तारी


वहीं आंकड़ों के अनुसार, 2020 की तुलना में 2021 में गिरफ्तारियों में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं 2021 में, पिछले वर्ष की 1,25,986 गिरफ्तारियों की तुलना में कुल 1,47,115 गिरफ्तारियां की गईं.


दिल्ली में हत्या के मामलों में आई 3 फीसदी की कमी



  •  दिल्ली में 2021 में हत्या के मामलों में तीन प्रतिशत की कमी आई.  

  • 2021 में जहां 459 हत्याएं हुईं, वहीं 2020 में इस तरह की 472 घटनाएं हुई थीं

  •  पुलिस ने हत्या के मामलों में 2021 में पूर्व के साल की 1,015 गिरफ्तारियों की तुलना में 1,050 लोगों को गिरफ्तार किया.

  • हत्या के प्रयास के मामलों की संख्या 2020 में 485 थी जो 2021 में 35 प्रतिशत बढ़कर 655 हो गई.


गौरतलब है कि आंकड़ों के मुताबिक पुलिस ने इन मामलों के सिलसिले में 1,629 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो 2020 में की गई 1,126 लोगों की गिरफ्तारी से 45 प्रतिशत अधिक है. वहीं पुलिस के अनुसार, 2021 में छिनैती के 9,383 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2020 में यह संख्या 7,695 थी जो 17.80 प्रतिशत अधिक है.


दिल्ली में 2021 में कितने अपहरण के मामले आए



  •  पिछले साल फिरौती के लिए अपहरण के 17 मामले सामने आए और सभी का समाधान कर दिया गया.

  • वहीं 2020 में ऐसे 11 मामले दर्ज किए गए थे, जिनका समाधान कर दिया गया था. 

  • 2021 में जबरन वसूली के मामलों का समाधान प्रतिशत 87 रहा.  

  • पिछले साल इस तरह के 170 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 2020 में इस तरह के 120 मामले दर्ज किए गए थे.


UP Weather Forecast: यूपी में आज कहां होगी बारिश और कब तक ऐसा ही रहेगा मौसम? जानें- अपने जिले का ताजा अपडेट


2021 में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराधों में नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई


आंकड़ों में कहा गया है कि हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती/लूटपाट के मामलों में आग्नेयास्त्रों के इस्तेमाल में नौ फीसदी की कमी आई है. वहीं पुलिस ने कहा कि 2021 में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराधों में नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई और इस दौरान इस तरह के 41,113 मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने ये भी कहा कि 2021 में कुल 15,146 पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं और लूट एवं डकैती के 2,359 मामले दर्ज किए गए. वहीं 2020 में पीसीआर कॉल और मामलों की संख्या क्रमशः 11,790 और 1,972 थी  इसमें ये भी कहा गया कि दिल्ली के बाहरी जिलों में सक्रिय कुल 21 प्रमुख गिरोहों की पहचान की गई और 2021 में सात खूंखार अपराधियों को मार गिराया गया था.


ये भी पढ़ें


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में अब नजर आएगी स्वदेशी लिफ्ट, निजी कंपनी के लिफ्ट में पहली बार एक साथ चढ़ सकेंगे इतने लोग