दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बारिश के दौरान हादसा, 15 साल के लड़के की डूबने से मौत
Delhi Rains: दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बारिश के दौरान यह लड़का खेल रहा था और उस वक्त पानी का बहाव बहुत तेज था. कुछ दूर जाने के बाद लड़के का शव मिला.
Delhi News: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में शुक्रवार (23 अगस्त) को एक 15 साल के लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई. यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. ये हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली में भारी बारिश हो रही थी. बारिश में खेलने के दौरान ये हादसा हुआ.
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह लड़का खेल रहा था और उस वक्त पानी का बहाव बहुत तेज था. कुछ दूर जाने के बाद लड़के का शव मिला.
A 15-year-old boy died due to drowning in Delhi's Chanakyapuri area. This incident happened at around noon when it was raining heavily. This boy was playing and the flow of water was very fast. After going some distance, the body of the boy was found: Delhi Police
— ANI (@ANI) August 23, 2024
बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी में डूबने से मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्लीर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य दिल्ली के चाणक्य पुरी इलाके में द ब्रिटिश स्कूल के पास सड़क पर भरे पानी में 15 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम सौरभ बताया जा रहा है.
बारिश में दोस्तों के साथ खेल रहा था सौरभ
अधिकारियों ने बताया कि सौरभ अपने परिवार के साथ उसी इलाके के विवेकानंद कैंप में रहता था. पुलिस के अनुसार, सौरभ और उसके कुछ दोस्त ब्रिटिश स्कूल के पास पानी से भरी सड़क पर बारिश में खेल रहे थे, तभी वह गलती से गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
इस हादसे को लेकर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के दोस्तों ने उसके परिवार के सदस्यों को सूचित किया, जो तुरंत मौके पर पहुंचे, उसे पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने कहा कि पीड़ित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में बारिश के बाद ट्रैफिक का बुरा हाल, इन इलाकों में लगा लंबा जाम