Delhi Model: दिल्ली में एक बार फिर से स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आती दिख रही हैं. दरअसल दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि गुजरात के पार्टी नेताओं का 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजधानी में सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों की 'जमीनी वास्तविकता' का आकलन करेगा. इसके एक दिन बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को प्रतिक्रियादी है.
सिसोदिया ने पांच विधायकों की टीम बनाई
अब डीप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात से आ रहे बीजेपी के 17 नेताओं के साथ जाने के लिए अपनी पार्टी के पांच विधायकों की एक टीम बना दी है. सिसोदिया डीप्टी सीएम के साथ में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग भी संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संजीव झा, कुलदीप कुमार और गुलाब सिंह गुजरात बीजेपी नेताओं को उनकी पसंद के किसी भी स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक में ले जाएंगे.
इसके बाद दिल्ली के विधायक गुजरात जाएंगे
वहीं सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा, "इसके बाद दिल्ली के विधायक अगले हफ्ते गुजरात के स्कूलों और अस्पतालों को देखने जाएंगे. मुझे यकीन है कि गुजरात सरकार भी उनका स्वागत करेगी और उन स्कूलों और अस्पतालों को दिखाएगी जिन्हें वे देखना चाहते हैं." इस बीच मंगलवार को बीजेपी विधायकों और गुजरात विधानसभा के स्पीकर समेत बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंच गया.
बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Punjab News: मनीष तिवारी ने की थी Agneepath Scheme पैरवी, अब कांग्रेस ने निजी राय बताकर बनाई दूरी