Delhi News: दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद सफाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने को लेकर निगम काम कर रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में दिल्ली नगर निगम के 187 सफाई कर्मचारियों को नियमित किया गया है, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 1998 से 2000 तक के अस्थायी 187 सफाई कर्मचारियों को नियमित कर दिया है. जिसके लिए कर्मचारियों को नियमितीकरण पत्र प्रदान किया गया है. इसके अलावा निगम के इंजीनियरिंग विभाग के 109 कर्मचारियों को मृतकाश्रित कोटे पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर रोजगार प्रदान किया गया है.
बाकी इसी श्रेणी के कर्मचारियों के लिए ये प्राविधान
इसको लेकर उपराज्यपाल ने कहा कि "14 जून को जब पूरी दिल्ली में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान की शुरुआत की गई थी तो मैंने स्वच्छता सैनिकों को भरोसा दिया था. कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसी क्रम में साल 1998 से 2000 के बीच में भर्ती हुए 187 अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित किया गया है." उपराज्यपाल ने कहा कि यह कर्मचारी पिछले 22 सालों से अस्थायी नियुक्ति पर काम कर रहे थे, और अब इन्हें नियमित किया गया है और आने वाले समय में इसी श्रेणी के बाकी बचे हुए कर्मचारियों को भी नियमित किया जाएगा. इसके अलावा निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर साल 1978 में एक विस्तृत नीति तैयार की गई थी. जिसके तहत से चरणबद्ध तरीके से अस्थाई रूप से निगम में काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.
Delhi Politics: शराब घोटाले में केजरीवाल को क्यों घेर रही है बीजेपी? यहां जानें वजह
इन सालों में कर्मचारियों को किया गया नियमित
सबसे पहले इस नीति के तहत साल 1970 में दैनिक वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया गया था इसके बाद साल 1978, 1982, 1988, 1993, 1994, 1995,1999, 2000, 2003, 2004, 2005, 2006 और फिर 2016 में कर्मचारियों को पक्का किया गया. इसके साथ ही साल 2012 में निगम के विभाजन के पश्चात तीनों निगम द्वारा 13,124 कर्मचारियों को नियमित किया गया. साल 1996 से 1998 तक निगम में लगे हुए सभी अस्थायी कर्मचारियों के नियमितीकरण का कार्य अब तक पूरा किया जा चुका है.